आपको यह सुनकर संभवत: आश्चर्य होगा कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में, जहां देश के कई खुंखार अपराधी कैद हैं,
वहां फैशन शो का आयोजन किया गया. जी हां, बुधवार को एक फैशन इंस्टीट्यूट के कुछ छात्रों ने तिहाड़ जेल में डिजाइनर कपड़ों को शोकेस किया.
दरअसल, सेंट्रल जेल में एक नये 'फैशन लैब' की शुरुआत की गई है और यह फैशन शो भी उसी के लिए आयोजित की गई थी.
कैदियों को फैशन का गुर सिखाने के लिए देश के बड़े और नामी फैशन संस्थानों से एक्सपर्ट बुलाए जाएंगे.
पढ़ने के लिए अंग्रेजी अखबार और नाश्ते में ब्रैड, तिहाड़ में ऐसा है कैदियों का जीवन
'फैशन लैब' की शुरुआत पुनर्वास परियोजना के तहत की गई है, ताकि महिला कैदियों के हुनर को एक नया आकार दिया जा सके और जेल से बाहर निकलने के बाद जीवन के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें.
कारागार महानिदेशक सुधीर यादव ने बताया कि केंद्रित राष्ट्रीय विकास में योगदान को ध्यान में रखते हुए यह
पहल की गई है. कारागार में रहने वाले कैदियों को यहां फैशन डिजाइनिंग की बेसिक स्किल सीखने का मौका
मिलेगा.
तीन महीने का फैशन प्रोग्राम पूरा होते ही कैदियों को फैशन इंस्टीट्यूट पर्ल एकेडमी के सहयोग से इसी तरह का फैशन शो करने का मौका मिलेगा. इससे महिला कैदियों के सशक्तिकरण में मदद मिलेगी, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.