scorecardresearch
 

पिता का निकल रहा दम... 74 साल की बेटी ने की लाखों की चोरी, दारु पी और...

पिता जो डिमेंशिया से ग्रस्‍त था, उसके अकाउंट से बेटी पैसे निकालती रही और जमकर अय्याशी की, अब इस मामले में इस 74 साल की दादी मां को सजा सुनाई गई है.

Advertisement
X
74 साल की जेनेथ ली ने अपने पिता के अकाउंट से की लाखों की चोरी (Credit: Jeanette Lee)
74 साल की जेनेथ ली ने अपने पिता के अकाउंट से की लाखों की चोरी (Credit: Jeanette Lee)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जांच में पकड़ी गई 'दादी मां' की चोरी
  • पिता थे डिमेंशिया से ग्रस्‍त

एक महिला जिनकी उम्र 74 साल के करीब है, उनके पिता का दम निकल रहा था. वह सालों से डिमेंशिया से ग्रस्‍त थे. लेकिन उनकी 74 साल की बेटी ने बेफिक्र होकर उनके अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए.

Advertisement

74 साल की दादी मां बार में पहुंची और जमकर शॉपिंग भी की. वहीं Ann Sumers नाम के lingerie store से भी शॉपिंग की. डिमेंशिया से ग्रस्‍त होने के कारण पिता को इस पूरे मामले की जानकारी नहीं थी. 

डेली मेल और द मिरर ने इस पूरे मामले के बारे में खबर प्रकाशित की है. अब आपको बता देते हैं आखिर पूरा मामला क्‍या है. जेनेथ ली की उम्र 74 साल है.

जेनेथ ने अपने पिता के बैंक अकाउंट से लगातार पैसे निकाले, जबकि उनके पिता को इस बात की जानकारी नहीं थी. वह डिमेंशिया के कारण केयर होम में थे. डर्बी क्राउन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई में ये बातें सामने आईं.  

अभियोग पक्ष के वकील ने बताया कि करीब 62 लाख रुपए गायब थे, लेकिन वह प्रतिवादी (जेनेथ ली) पर केवल 24 लाख रुपए गायब होने का आरोप साबित कर सके. अब जेनेथ 18 महीनों तक जेल में रहेंगी. साथ ही 18 महीनों के लिए सस्‍पेंड रहेंगी. 

Advertisement

दरसअल, जेनेथ के पिता को साल 2009 में डिमेंशिया हो गया था. 2015 में वह उनकी संपत्ति की इंचार्ज बन गई थीं. हालांकि, कोर्ट की सुनवाई में ये बात भी सामने आई कि उन्‍होंने कुछ धन तो अपने पिता पर खर्च किया, लेकिन उन्‍होंने अन्‍य खर्चा बार और शॉपिंग पर किया था. ये सब उन्‍होंने 2015 से लेकर 2017 के बीच किया था. 

कैसे पता चला ये कांड 
दरअसल, ब्रिटेन में ऑफिस ऑफ द पब्लिक गार्जियन (OPG), एक सरकारी विभाग है. ये विभाग शख्‍स की हेल्‍थ और फाइनेंस से जुड़ी चीजों के फैसलों को नियंत्रित करने के मामलों में मदद करता है. इसकी जांच में सामने आया कि जेनेथ अपने पिता की देखभाल पर पैसे खर्च करने के बजाय बार में ये पैसा खर्च कर रही थीं. OPG ने इसके बाद उनको पिता की जिम्‍मेदारी से दूर कर दिया और गायब हुए पैसे की जांच शुरू की. 
 

 

Advertisement
Advertisement