बेटे की सफलता पर पिता का खुश होना लाजिमी है. लेकिन एक पिता ने अपने 9 साल के बेटे के साथ कुछ इस तरह जश्न मनाया कि बवाल हो गया. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद यूजर्स पिता को ट्रोल करने लगे.
दरअसल, ब्रिटेन के लिवरपूल में रहने वाले 36 साल के बडी एडवर्ड्स का बेटा स्कूल में अच्छे नंबर्स से पास हुआ था. इस खुशी में एडवर्ड्स अपने बेटे को Hooters रेस्टोरेंट लेकर चले गए. यह रेस्टोरेंट बर्गर, बीयर और शॉर्ट ड्रेस पहने ग्लैमरस वेट्रेस के लिए मशहूर है. आमतौर पर इस रेस्टोरेंट में बच्चों को लेकर लोग नहीं जाते.
लेकिन स्कूल में अच्छी परफ़ॉर्मेंस के बाद एडवर्ड्स अपने बेटे को लेकर यहां पहुंच गए. रेस्टोरेंट में उन्होंने बर्गर, ओनियन रिंग आदि खाया और फोटो खिंचवाई. एक फोटो एडवर्ड्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड कर दी. इसमें उनके 9 साल के बेटे के अगल-बगल में शॉर्ट ड्रेस वाली वेट्रेस नजर आ रही हैं. इन्हें Hooter भी कहा जाता है.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आने के बाद यूजर्स एडवर्ड्स पर भड़क उठे. कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी जगह नाबालिग बेटे को ले जाने का कोई औचित्य नहीं था. वहीं, कई लोगों ने पिता को और सावधानी बरतने की सलाह दी. जबकि कुछ ने पैरेंटिंग पर सवाल उठा दिए. एडवर्ड्स ने इस मसले पर बयान दिया है.
Nice quiet meal with me boy 😅❤️ pic.twitter.com/P6yQXcbmkZ
— paul edwards (@edwardseddy) November 21, 2022
उन्होंने कहा कि बेटा हमेशा सोचता था कि Hooters नकली है, इसलिए जब लिवरपूल में रेस्टोरेंट खुला तो मैं उसे वहां लेकर गया. एडवर्ड्स ने कहा कि बेटा शुरू में वहां शर्म कर रहा था लेकिन फिर उसे जगह पसंद आ गई. वहां की वेट्रेस बहुत अच्छी थीं और मददगार थीं. खाना भी बढ़िया था.
एडवर्ड्स ने आगे कहा कि बेटे की मां भी उसे रेस्टोरेंट ले जाने के समर्थन में थी. उसने कोई ऐतराज नहीं जताया.