scorecardresearch
 

11 बच्चों के पिता शौकत ने 5वीं बार की शादी, फैमिली में हैं 62 लोग

दस बेटियां और एक बेटे के पिता शौकत ने 56 साल की उम्र में 5वीं बार शादी की. खास बात यह है कि जिस दिन इन्होंने 5वीं शादी की, उसी दिन उनकी दो बेटियों ने भी शादी कर ली. शख्‍स के परिवार में कुल मिलाकर 62 सदस्‍य हो गए हैं. एक वीडियो में उन्होंने अपनी कहानी शेयर की है.

Advertisement
X
पाकिस्‍तान में 11 बच्‍चों के पिता ने की पांचवीं शादी. (Youtube/ Daily Pakistan Global)
पाकिस्‍तान में 11 बच्‍चों के पिता ने की पांचवीं शादी. (Youtube/ Daily Pakistan Global)

'हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में... मुझे तो पांच-पांच बार मिल गया'. यूट्यूब पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह बात पाकिस्‍तान के रहने वाले 56 साल के शख्‍स ने कही. शौकत नाम के शख्‍स ने पांचवी बार शादी की है.

Advertisement

पहले की चार शादी से उनके 10 बेटी और एक बेटा है. वीडियो में शौकत ने अपनी 5वीं शादी के बारे में खुलकर बात की.

शौकत ने पिछले साल 5वीं शादी की थी. पांचवीं शादी से पहले वह अपने आठ बेटियों और एक बेटे की शादी कर चुके हैं. शौकत के परिवार में कुल मिलाकर 62 सदस्‍य हो गए हैं. 

शौकत ने कहा कि उनकी दो बेटियों को लगा कि उनकी शादी के बाद वह अकेले रह जाएंगे. यही वजह थी कि उन्होंने शादी के लिए हां कर दी. शौकत ने दावा किया कि उनकी बेटी ने ही उनको पांचवी बेगम से मिलवाया.  

शौकत ने बताया कि उनकी पहले की चार पत्‍नी अब नहीं रहीं. चारों का निधन हो चुका है. पांचवी पत्‍नी से जब पूछा गया कि क्‍या वह इस घर में एडस्‍ट कर लेंगी. इस पर उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें बड़े परिवार में अच्‍छा लगता है. जिस घर में शौकत रहते हैं, वह तीन मंजिला है.

Advertisement

शौकत की पांचवी पत्‍नी ने बताया कि पूरा परिवार अच्‍छा है. बेगम को खुश रखने के लिए क्‍या करते हैं? इस पर शौकत ने कहा फूल के गजरे मिलते ही वह खुश हो जाती हैं. वीडियो में अपनी पांचवी बेगम के लिए शौकत ने गाना भी गया. 

 

Advertisement
Advertisement