scorecardresearch
 

स्पर्म डोनेट कर बना 57 बच्चों का पिता, किया चौंकाने वाला खुलासा

57 बच्चों के पिता ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक हैरान करने वाला राज खोला है. इसके बाद यह शख्‍स अब फिर से सुर्खियों में है. यह शख्‍स दुनिया के कई देशों में जाकर स्‍पर्म डोनेट कर चुका है. उसने साल 2014 में पहली बार स्‍पर्म डोनेट किया था.

Advertisement
X
स्‍पर्म डोनेट कर 57 बच्‍चों के पिता बन चुके हैं केल (Credit: Kyle Gordy/ Instagram)
स्‍पर्म डोनेट कर 57 बच्‍चों के पिता बन चुके हैं केल (Credit: Kyle Gordy/ Instagram)

स्‍पर्म डोनेट कर अब तक 57 बच्‍चों का जैविक पिता बन चुका शख्‍स एक बार फिर से चर्चा में है. उसे सोशल मीडिया पर 'सीरियल स्‍पर्म डोनर' भी कहा जाता है. अब इस शख्‍स ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम राज खोला है. उसने कहा है कि वह शारीरिक संबंध नहीं बनाता है ताकि उसका स्पर्म बर्बाद ना हो. 

Advertisement

31 साल के केल गॉर्डी (Kyle Gordy) अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के रहने वाले हैं. केल ने कहा कि सबसे पहले साल 2014 में उन्‍होंने स्‍पर्म डोनेट किया. वह पिछले 9 सालों से यह काम कर रहे हैं और अब तक 4 दर्जन से ज्‍यादा महिलाओं को मां बनने में मदद कर चुके हैं.

केल ने कहा कि अब वह स्‍पर्म बचाना चाहते हैं. केल ने कहा- मैं नहीं चाहता हूं कि मुझे किसी तरह का सेक्‍सुअल इंफेक्‍शन हो, इस कारण संबंध बनाने से बचता हूं. मेरे कंधों पर पर बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी है.

केल को सोशल मीडिया पर सीरियल स्‍पर्म डोनर भी कहा जाता है (Instagram)

केल ने कुछ दिनों पहले ब्रिटेन, फ्रांस की यात्रा की थी. यहां उन्‍होंने तीन महिलाओं को अपना स्‍पर्म डोनेट किया था. अब ये तीनों ही महिलाएं प्रेग्‍नेंट हैं. अमेरिका वापस आकर भी उन्‍होंने स्‍पर्म डोनेट किया. 

Advertisement

केल ने कहा कि भविष्‍य में 14 और बच्‍चों के पिता बन जाएंगे, फिलहाल वह स्‍पर्म डोनेशन करना जारी रखना चाहते हैं. 

केल ने 'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' से बातचीत में कहा कि जो लोग भी पिता बनने के बारे में सोच रहे हैं, उन्‍हें अच्‍छी नींद लेनी चाहिए और तनाव से खुद को दूर रखना चाहिए. केल ने कहा- मैं हर दिन करीब 10 घंटे सोता हूं, जरूरत पड़ती है तो उससे भी ज्‍यादा सोता हूं. 

केल ने इससे पहले कहा था कि उन्‍हें डेटिंग करते हुए काफी दिक्‍कत उठानी पड़ी थी. महिलाओं को जैसे ही पता चलता था कि वे दर्जनों बच्‍चों के पिता हैं, उनकी कहानी वहीं थम जाती थी. 

जब यूक्रेन की महिला बोली, 'मेरा सपना सच हो गया' 
केल ने पिछले साल यूक्रेन की रहने वाली 31 साल की महिला एलिना को स्‍पर्म डोनेट किया. जब एलिना प्रेग्‍नेंट हुईं और बच्‍चे को जन्‍म दिया तो वह बेहद इमोशनल हो गईं. उन्‍होंने केल को थैंक्‍स कहा और इसे चमत्‍कार बताया था. एलिना ने तब कहा था कि उनका मां बनने का सपना सच हो गया है. 


 

Advertisement
Advertisement