scorecardresearch
 

गर्भ से अब तक... 31 साल से हर रोज बेटे की तस्वीर लेते हैं पिता, बताई वजह

Father Takes son's Photo Every Day: 66 साल के इयान हर रोज अपने बेटे की तस्वीर लेते हैं. उन्होंने गर्भ से लेकर अभी तक की तस्वीरें अपने पास रखी हैं. बेटे के 21वें जन्मदिन पर इसकी एक फिल्म भी बनाई गई. अब उनके काम को हलका करने के लिए उनके बेटे सेल्फी क्लिक करके उन्हें भेज देते हैं.

Advertisement
X
दशकों से कॉरी की तस्वीर ले रहे उनके पिता (तस्वीर- कॉरी मकलियोड)
दशकों से कॉरी की तस्वीर ले रहे उनके पिता (तस्वीर- कॉरी मकलियोड)

एक शख्स बीते तीन दशक से हर रोज अपने बेटे की तस्वीर ले रहा है. वह तब से ऐसा कर रहा है, जब बेटा मां के गर्भ में था. इसके पीछे का जो कारण उन्होंने बताया है, उसे सुनकर हर कोई हैरानी जता रहा है. इंग्लैंड के रहने वाले 66 साल के इयान मकलियोड बीते 31 साल से अपने बेटे कॉरी मकलियोड की तस्वीर ले रहे हैं. कॉरी का जन्म 1991 में हुआ था. अगर वह कभी घर से दूर होते, तो इयान उनकी तस्वीर लेने के लिए घंटों तक ट्रैवल करते. हालांकि मोबाइल फोन का जमाना आने के बाद उनका काम आसान हो गया. कॉलेज के वक्त और उसके बाद से कॉरी सेल्फी क्लिक कर अपने पिता को भेज देते हैं.

Advertisement

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कॉरी का कहना है, 'मेरे पिता, इयान को 1991 में मेरी हर रोज एक तस्वीर लेने का आइडिया आया, उस वक्त वह वाइन पी रहे थे.' ये कहानी इंटरनेट से पहले शुरू हुई थी. शुरुआत में इयान ने सोचा कि वह कुछ साल तक ही ऐसा करेंगे और तस्वीरों से एक फ्लिप बुक बनाएंगे.

दशकों से कॉरी की तस्वीर ले रहे उनके पिता (तस्वीर- कॉरी मकलियोड)

कॉरी ने बताया कि उनके पिता के लिए तब ये एक छोटा सा आर्ट प्रोजेक्ट था. लेकिन जब उन्होंने इसे शुरू किया, तो हमेशा के लिए जारी रखने का मन बना लिया. उन्होंने बताया कि उनके पैरेंट्स हमेशा से क्रिएटिव रहे हैं. 

अभी तक कितनी तस्वीर क्लिक हुईं?

कॉरी ने कहा, 'अगर मैं दोस्त के घर होता था तो वो आधी रात से पहले मेरी तस्वीर लेने वहां आ जाते थे. मुझे तब परेशानी होती थी. वो स्कूल ट्रिप पर मेरी टीचर से मेरी तस्वीर लेने को कहते थे.' इन तस्वीरों की संख्या 11 हजार से अधिक हो गई है. कॉरी फिलहाल दुनिया घूम रहे हैं. उन्होंने 60 से अधिक देशों की यात्रा कर ली है. यूट्यूब आने के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक टाइम-लैप्स फिल्म में तब्दील कर दिया. कॉरी ने कहा कि एक बार कैमरा खराब हो गया था, एक बार चोरी हुआ तो एक बार घड़ी अटक गई और पता नहीं चला. इस वजह से कई तस्वीरें गायब हो गईं.

Advertisement

किस वजह से ले रहे तस्वीरें?

इयान मकलियोड ने कहा, 'मैं अगर हर दिन उसकी तस्वीर लेता हूं, तो पता है क्या होगा? जन्म से मृत्यु तक का ये सफर देखना दिलचस्प होगा. मैं ये काम आखिर तक करना चाहूंगा.' उन्होंने कहा कि वह कॉरी के जन्म के समय ही तस्वीरें लेने का फैसला कर चुके थे. उन्हें नहीं पता कि ऐसा कब तक कर पाएंगे, शायद कुछ और साल तक. लेकिन जिस दिन इस काम को रोकना पड़ेगा, वो दिन काफी मुश्किल होगा. 

इयान ने आगे कहा, 'इसे लेकर मेरे कुछ नियम हैं. मैं दोपहर 12 बजे से रात के 12 बजे के बीच तस्वीर लेता हूं. अगर आधी रात के बाद का वक्त हो गया है, और मैं सही जगह पर नहीं हूं, तो 24 घंटे का गैप हो जाएगा. सब तस्वीरें खराब हो सकती हैं.' 

पिता और बेटी का धमाकेदार डांस

Advertisement
Advertisement