scorecardresearch
 

LIVE शो में बोलते-बोलते महिला एंकर के मुंह में मक्खी चली गई, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ?

महिला एंकर पाकिस्तान में बाढ़ से जुड़ी खबर पढ़ रही थीं. इसी दौरान एक मक्खी उड़ते हुए उनके मुंह में घुस जाती है. मुंह में मक्खी जाने पर वह कुछ सेकेंड के लिए रुकती तो हैं, लेकिन रिपोर्टिंग में रुकावट न आए, इसलिए मक्खी को निगल जाती हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
खुद महिला एंकर ने शेयर किया वीडियो (Pic- Farah Nasser)
खुद महिला एंकर ने शेयर किया वीडियो (Pic- Farah Nasser)

एक महिला न्यूज एंकर के साथ बड़ा ही फनी वाकया हो गया. जिस वक्त ये घटना हुई एंकर टीवी पर लाइव थीं. दरअसल, जब वो खबर पढ़ रही थीं तभी बोलते-बोलते उनके मुंह में एक मक्खी घुस गई. 

Advertisement

हालांकि, मक्खी एंकर के काम में बाधा नहीं डाल पाई और वो पूरे फ़्लो में न्यूज पढ़ती गईं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. खुद एंकर ने इसपर रिएक्ट किया है. 

बता दें कि कनाडा की रहने वाली एंकर Farah Nasser ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे खबर पढ़ते समय हवा में उड़ रही एक मक्खी को उन्होंने निगल लिया. मक्खी को निगलते ही वो थोड़ी देर के लिए रुकीं, मगर फिर अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी. 

Farah Nasser कनाडा के ग्लोबल न्यूज चैलन में एंकर है. अपने वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- वीडियो को शेयर कर रही हूं ताकि लोग हंसे. हंसना बेहद जरूरी होता है. एंकरिंग के दौरान मैंने एक मक्खी निगल ली.

Advertisement

पाकिस्तान में बाढ़ की खबर पढ़ रही थीं एंकर 

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एंकर पाकिस्तान में बाढ़ से जुड़ी खबर पढ़ रही हैं. इसी दौरान एक मक्खी उड़ते हुए उनके मुंह में घुस जाती है. मुंह में मक्खी जाने पर वह कुछ सेकेंड के लिए रुकती तो हैं, लेकिन रिपोर्टिंग में रुकावट न आए, इसलिए मक्खी को निगल जाती हैं.

उनके वीडियो को एक लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो पर यूजर्स मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है, तो कोई उन्हें उनके फनी बिहैवियर की सराहना कर रहा है. लोगों का कहना है कि उन्हें लाइव प्रोग्राम में इस हालत को अच्छे से संभाला. 

Advertisement
Advertisement