scorecardresearch
 

'किचन देखो जाकर...' मिस्त्री का काम करने वाली लड़की को किया ट्रोल, मिला करारा जवाब, VIDEO

एक लड़की ने अपने करियर के विकल्प के तौर पर राजमिस्त्री के काम को चुना है. वो पक्के मकानों का निर्माण करती है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने कई वीडियोज अपलोड किए हैं जिनमें वो दीवार की चुनाई करते हुए नजर आ रही है. इन वीडियोज पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement
X
पक्के घर बनाती है लड़की (फोटो- rattle_kings/Insta)
पक्के घर बनाती है लड़की (फोटो- rattle_kings/Insta)

राजमिस्त्री का काम करने वाली एक लड़की को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है. लोगों ने कहा कि ईंट-गिट्टी, सीमेंट आदि से घर बनाने का काम उसका नहीं है. उसे किचन का काम करना चाहिए. लेकिन अब इन ट्रोल को लड़की ने करारा जवाब दिया है. उसने कहा कि पुरुष-प्रधान व्यवसायों में जब भी महिला की एंट्री होती है तो अक्सर उसे ऐसे हालातों से गुजरना पड़ता है. लेकिन वो इससे पीछे हटने वाली नहीं है और अपना मिस्त्री का काम करना जारी रखेगी. 

Advertisement

महिला का नाम डार्सी रिचर्ड्स है और वो ब्रिटेन की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने करियर के विकल्प के तौर पर राजमिस्त्री के काम को चुना है. वो पक्के मकानों का निर्माण करती हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने कई वीडियोज अपलोड किए हैं जिनमें वो दीवार की चुनाई करते हुए नजर आ रही हैं. 

उनके इसी काम की कुछ आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो इस काम के लिए पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं, क्योंकि वह 'जैविक रूप से मजबूत' नहीं हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि डार्सी को किचन जैसे घरेलू काम करने चाहिए. 

इस पर अब डार्सी ने ट्रोल पर पलटवार किया है. उन्होंने एक वीडियो में कहा- मैं एक आदमी के समान वजन उठा सकती हूं. मैं अपने सिर पर ईंट उठा लेती हूं. चुनाई, रंगाई, पुताई सारे काम कर लेती हूं. फिर मैं सक्षम कैसे नहीं हुई. 

Advertisement

डार्सी रिचर्ड्स कहती हैं कि राजमिस्त्री बनने के लिए आपको बॉडीबिल्डर होने की जरूरत नहीं है. बस आप में काबिलियत होनी चाहिए और चीजों की समझ होनी चाहिए. डार्सी ने कहा कि वो रूढ़िवादिता को तोड़ने का काम कर रही हैं. 21वीं सदी की महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. 

बता दें कि डार्सी को इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है. दोनों ही जगह वो अपने राजमिस्त्री के काम से जुड़े वीडियो शेयर करती हैं. 

800 रुपये में बदली क़िस्मत, आप भी हो जाएंगे हैरान!

Advertisement
Advertisement