बढ़ई (Carpenter) का काम करने वाली एक लड़की सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. वह ग्लैमरस कपड़े पहनकर अपना काम करती है. कई बार उसे बिकिनी में भी देखा गया है. 'महिला कारपेंटर' के इस अंदाज की कुछ यूजर्स ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि उसके कपड़े लोगों को डिस्ट्रैक्ट करते हैं. हालांकि, इस पर लड़की ने ट्रोल को करारा जवाब दिया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर ये 'महिला कारपेंटर' woodbunnyy के नाम से है. बायो में उसने खुद को Wood Working Influencer बताया है. यहां उसके 3 लाख 70 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. उसका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 17 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.
इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लड़की अपनी डेली रूटीन से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं. कई वीडियोज में वह वुडेन सामान बनाती हुई दिखती हैं. लकड़ी का घर बनाना हो या फिर बेड, कुर्सी, मेज लड़की सभी में एक्सपर्ट है. उसके वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं.
लेकिन ड्रेसिंग को लेकर उसे आलोचना झेलनी पड़ती है. हाल में जब वह बिकिनी में नजर आई तो लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए. कई यूजर ने कहा कि वह अटेंशन पाने के लिए ऐसा काम करती है, वहीं कुछ लोगों का कहना था कि उसे औजार पकड़ना भी नहीं आता. हालांकि, कुछ लोगों ने उसकी तारीफ भी की.
फिलहाल, ट्रोल से बेपरवाह लड़की अपने काम पर फोकस कर रही है. एक वीडियो में उसने कहा- शुरू में संदेह था कि पुरुष प्रधान कारपेंटर इंडस्ड्री में काम कर पाऊंगी या नहीं. पर, अब फैसला कर लिया है कि ट्रोल की बातों पर ध्यान नहीं दूंगी और अपने काम में खुश रहूंगी.
अभी वह Stain and Ink नाम की एक शॉप चलाती है, जहां हाथ से बने लकड़ी के प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल किए जाते है. कारपेंटर के काम के साथ लड़की सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर भी है. रोजाना जिम में वर्कआउट करना उसकी हॉबी है. इसकी वजह से उसने अपना फिगर मेनटेन किया हुआ है.
लड़की ने एक अन्य पोस्ट में लिखा- कुछ लड़कियां मजबूत और मेहनती बनना चाहती हैं. कुछ खूबसूरत दिखना चाहती हैं. मगर मुझे यह सब चाहिए.