scorecardresearch
 

सेलिब्रिटी ने गिफ्ट पैक करने वाले रिबन का पहना ड्रेस, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक फेमस कॉमेडियन का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह गिफ्ट पैक करने वाले रिबन से बॉडी को कवर किए दिखती हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह वीडियो फेमस सिंगर कार्डी बी को ट्रोल करने के लिए शेयर किया था. उनका वीडियो काफी पसंद भी किया जा रहा है.

Advertisement
X
वीडियो पर सेलेस्ट को मिले करीब 1 करोड़ व्यूज (Credit- Celeste Barber/Instagram)
वीडियो पर सेलेस्ट को मिले करीब 1 करोड़ व्यूज (Credit- Celeste Barber/Instagram)

फेमस कॉमेडियन सेलेस्ट बार्बर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह गिफ्ट पैक करने वाले रिबन का ड्रेस पहने दिखीं. वह इस ड्रेस में डांस करती भी दिखती हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह वीडियो सिंगर कार्डी बी को ट्रोल करने के लिए शेयर किया था जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

सेलेस्ट बार्बर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां इस वीडियो पर अब तक करीब 1 करोड़ व्यूज मिल गए हैं. सेलेस्ट, किम कार्दशियन से लेकर जेनिफर लोपेज जैसी बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज और रियलिटी स्टार्स को ट्रोल करने के लिए फेमस हैं. लेकिन इस बार सिंगर कार्डी बी को वह निशाने पर लेती दिखीं.

दरअसल, हाल ही में कार्डी बी का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा था. इस वीडियो में वह बहुत ही ज्यादा छोटे कपड़ों में डांस करती दिखी थीं. उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी. 30 साल की कार्डी बी का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आया था. लेकिन सेलेस्ट इसमें फन ढूंढने में पीछे नहीं रहीं.

सेलेस्ट भी कार्डी बी की तरह ही डांस करती दिखीं. लेकिन उन्होंने खुद को सिर्फ गिफ्ट पैक करने वाले रिबन से ढका था. वह आईने के सामने डांस करते और फनी एक्सप्रेशन्स के साथ खुद का वीडियो बनाते दिखीं. उन्होंने अपने 93 लाख से ज्यादा फैन्स के साथ ये वीडियो शेयर किया.

Advertisement

सेलेस्ट का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रह है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते है सेलेस्ट ने लिखा- आप जिसकी चाह रखते हैं उसके लिए सावधान रहें. सेलेस्ट की पोस्ट पर उन्हें करीब 7 लाख 30 हजार लाइक्स और करीब 12 हजार कमेंट्स मिले हैं.

सेलेस्ट की वीडियो पोस्ट पर लोग कमेंट कर के उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- ये आपका अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. दूसरे ने लिखा- जबरदस्त. तीसरे ने लिखा- गिफ्ट पैकिंग का एक्सपर्ट!

हालांकि, सेलेस्ट की ट्रोलिंग का शिकार होने वाली कार्डी बी पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं. इससे पहले उन्होंने हाल ही में काइली जेनर को निशाना बनाया था. वीडियो में वह खुद की फोटोज से काइली की फोटोज की तुलना करते दिखी थीं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- छुट्टियां भी मुश्किल हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement