एक महिला डिलीवरी एजेंट तब घबरा गई जब वह एक घर में फूड डिलीवरी देने गई. यहां दरवाजा खुलते ही उसने जो देखा वह अजीब था. नाम न जाहिर करने की शर्त पर महिला ने 'द इंडिपेंडेट' को बताया कि घर के अंदर से डिलीवरी लेने के लिए एक आदमी बाहर आया जो पूरी तरह से नंगा था.
'ये एक तरह से सेक्शुअल एब्यूज था'
महिला ने कहा कि ये एक तरह से सेक्शुअल एब्यूज था लेकिन वह ब्रिटेन में प्रवासी है और इसकी शिकायत करके किसी मुसीबत में नहीं पड़ना चाहती. महिला ने कहा- मैं बहुत अधिक डर गई और असहाय महसूस करने लगी और तुरंत वहां से भाग गई. ये मेरे लिए किसी बुरे सपने जैसा था. मैं अभी भी खौफ में हूं.
महिला डिलीवरी एजेंट्स के साथ पहले भी हुआ ऐसा
ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी महिला डिलीवरी एजेंट के साथ ऐसा कुछ हुआ हो. लंदन में डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करने वाली कई महिलाओं ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि वे नियमित रूप से ग्राहकों और रेस्तरां कर्मचारियों से यौन उत्पीड़न का अनुभव करती हैं. फ्रीलांस नौकरियों में ये अधिक देखने को मिलता है.
इस हालत में खड़ा था कस्टमर
लंदन में डेलीवरू, जस्ट ईट और उबरईट्स में काम करने वाली फर्नांडा सूजा ने बताया कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब वह कहीं खाना डिलीवर करने गई और एक केवल अंडरवियर पहने आदमी ने उनके लिए दरवाजा खोला.
'मुझे अंदर आकर खाना खिला दो'
32 वर्षीय सूजा ने बताया, "मैंने खाना डोरमैट पर छोड़ दिया और जाने लगी. लेकिन उस आदमी ने कहा अंदर आकर मुझे खाना खिलाने में मदद करनी होगी." मैं डर गई और चुपचाप अपनी बाइक पर बैठकर भाग गई.
'आओ मेरे साथ शराब पियो'
डेलीवरू के लिए काम करने वाली एना पाउला ओलिविएरा के साथ भी कुछ समय पहले कुछ ऐसा ही हुआ था. उन्होंने बताया कि महिला डिलीवरी एजेंट के साथ यौन शोषण बहुत आम है. ब्राज़ील से आने वाले 39 वर्षीय पाउला ने कहा, "अक्सर मेल कस्टमर अपने अंडरवियर में होता है या शर्टलेस होता है." उन्होंने बताया- एक बार मैं शराब डिलीवर करने गई तो कस्टमर ने मुझे अंदर आकर साथ शराब पीने को कहा.
'कस्टमर अपने घर में होता है तो उसे डर नहीं'
उन्होंने कहा- कस्टमर अपने घर में होता है इसलिए उसे डर नहीं लगता लेकिन ये हमारे लिए मुसीबत बन जाता है. उन्होंने कहा कि ग्राहको ऐप में देखकर पहले ही मालूम हो जाता है कि डिलीवरी एजेंट लड़की है और वह इस तरह की हरकर करने के लिए तैयार रहते हैं.