scorecardresearch
 

बीयर पीकर ऑफिस पहुंची थी महिला, कंपनी ने निकाला, फिर भी लखपति बन गई!

महिला की शिफ्ट दोपहर में दो बजे से शुरू होती थी. उसने शिफ्ट से 9 घंटे पहले शराब पी थी. हालांकि, जब वो ऑफिस पहुंची, तब भी उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. शराब को लेकर कंपनी की पॉलिसी के तहत उसे नौकरी से निकाल दिया गया. 

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रिंक कर ऑफिस गई महिला
  • कंपनी ने निकाला तो कर दिया कोर्ट केस
  • फैसले से महिला बन गई लखपति

ऑफिस में बीयर (Beer) पीकर आई एक महिला कर्मचारी (Female Employees) को कंपनी ने नौकरी (Job) से निकाल दिया. हालांकि, महिला ने ड्रिंक (Drinks Alcohol) ऑफिस शुरू होने के काफी पहले थी, लेकिन उसकी स्मेल नहीं गई थी. इसी के चलते कंपनी ने उसे निकाल दिया. महिला इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंची, जहां कंपनी को महिला को लाखों का हर्जाना देने का फैसला सुनाया गया. 

Advertisement

दरअसल, ये मामला स्कॉटलैंड (Scotland) के एडिनबर्ग (Edinburgh) का है. जहां एक कंपनी ने महिला कर्मचारी Malgorzata Krolik को शिफ्ट से 9 घंटे पहले ड्रिंक (Woman Drinks) के चलते नौकरी से निकाल दिया गया. ऐसे में वो इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गई, जिसके बाद उसी कंपनी को महिला को लाखों का हर्जाना देना पड़ा.

'डेली मेल' के मुताबिक, महिला की शिफ्ट दोपहर में दो बजे से शुरू होती थी. उसने शिफ्ट से 9 घंटे पहले तीन बोतल बीयर पी थी. हालांकि, जब वो ऑफिस पहुंची, तब भी उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. महिला के ड्रिंक करने की बात जानकर बॉस ने ऑफिस में शराब पीकर आने की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत उसे नौकरी से निकाल दिया. 

ऐसे में 11 साल से कंपनी में काम कर रही महिला ने कानून का सहारा लिया. कोर्ट में उसके पक्ष में फैसला आया. जज ने कंपनी को महिला को £5,000 (5 लाख रुपये से अधिक) मुआवजा का आदेश दिया. इस तरह महिला को उसी कंपनी से ये रकम मिली, जिसने उसे ड्रिंक करने के लिए नौकरी से निकाला था. कोर्ट का कहना था कि महिला अपनी जिम्मेदारी से वाकिफ थी, उसने ऑफिस टाइम से काफी पहले बीयर पी थी और पर्याप्त नींद भी ली थी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement