scorecardresearch
 

जेल में तैनात महिला ऑफिसर्स जिन्हें कैदियों से हो गया प्यार!

जेल में तैनात सिक्योरिटी ऑफिसर्स को कैदियों से प्‍यार हो गया. अब उस जेल में काम करने वाले कर्मचारियों को कैदियों संग इंटीमेट रिलेशनशिप ना बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. यह जेल ब्रिटेन में काफी चर्चित है, जहां सी कैटगरी के अपराधियों को रखा जाता है.

Advertisement
X
एमिली वाटसन, आयशा गन और जेनिफर गावेन जेल में तैनात थीं (Credit: North wales Police)
एमिली वाटसन, आयशा गन और जेनिफर गावेन जेल में तैनात थीं (Credit: North wales Police)

जेल में काम कर रहीं तीन महिला सिक्योरिटी ऑफिसर्स को कैदियों से प्यार हो गया था. कैदियों संग 'इंटीमेट' होने के जुर्म में तीनों ऑफिसर्स को सजा दी गई. अब इस जेल के कर्मचारियों को इस बात की ट्रेनिंग दी जा रही कि वे कैदियों संग किसी तरह के रिलेशनशिप में ना पड़ें. 

Advertisement

जेल ऑफिसर जेनिफर गावेन, आयशा गन, एमिली वाटसन को सजा सुनाई गई है. तीनों की उम्र 26-27 साल की उम्र के बीच है. यह तीनों ही मामले ब्रिटेन की सबसे बड़ी जेल एचएमपी बर्वेन (HMP Berwyn) में सामने आए. इस जेल में सी कैटगरी के कैदियों को रखा जाता है. 

अब ऐसा ना हो, इसी वजह से जेल के अन्‍य 500 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही कि वह जेल के अंदर किसी तरह के रिलेशनशिप में ना पड़ें. जेल के अंदर 2100 कैदियों को रखे जाने की क्षमता है. 

जॉन मैक्‍गी, खुर्रम रज्‍जाक और एलेक्‍स कॉक्‍सन

गावेन को दिसंबर में 8 महीने के लिए जेल भेज दिया गया. गावेन अपने मोबाइल से स्‍नैपचैट ऐप के माध्‍यम से एलेक्‍स को प्राइवेट फोटो भेजती थीं. गावेन एलेक्‍स को किस करते हुए भी पकड़ी गई थीं, दोनों का रिलेशनशिप अप्रैल 2020 से जुलाई 2020 के बीच चली थी. 

Advertisement

इससे पूर्व एलेक्‍स गन कैदी खुर्रम रज्‍जाक के साथ इंटीमेट हो गई थीं. खुर्रम 12 साल की सजा काट रहा था. 'मेट्रो' की रिपोर्ट में दावा किया गया है एलेक्‍स गन ने खुर्रम को कई फोन कॉल किए थे और अश्लील बातें कीं. जब एलेक्‍स के बेडरूम की तलाशी ली गई तो एक ऐसा फोटो मिला, जिसमें दोनों लोग एक दूसरे को किस कर रहे थे. वहीं, वाटसन ने कथित तौर पर कैदी जॉन मैक्‍गी के साथ संबंध बनाए थे. 

क्‍यों दी जा रही है जेलकर्मियों को ट्रेनिंग 
जेल से जुड़े प्रवक्‍ता ने कहा कि ज्‍यादातर कर्मचारी अपने काम के प्रति ईमानदार है, अगर कोई भविष्‍य में नियम तोड़ेगा तो उनको सजा देने से पहले ज्‍यादा कुछ सोचा नहीं सोचा जाएगा. पिछले कई महीने से जेल के 500 सदस्‍य भ्रष्‍टाचार निरोधक ट्रेनिंग ले रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement