scorecardresearch
 

VIDEO: लाइव टीवी पर महिला एंकर ने किया तलाक का ऐलान, दर्शक रह गए हैरान

लाइव टीवी के दौरान उनके इस अनाउंसमेंट से दर्शक हैरान रह गए. उन्होंने ट्वीट कर पहले इस बात की जानकारी दी थी कि वह शो के आखिर में एक महत्वपूर्ण घोषणा करने वाली हैं. महिला ने ये अनाउंसमेंट तब की जब शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पति से Valentine's Day पर कुछ मिल रहा है.

Advertisement
X
अमेरिकी न्यूज एंकर जूली बंडारेस (Pic- Julie Banderas/Insta)
अमेरिकी न्यूज एंकर जूली बंडारेस (Pic- Julie Banderas/Insta)

सोशल मीडिया पर एक महिला न्यूज एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें ऑन-एयर अपने तलाक की घोषणा करते हुए दिखाया गया है. लाइव टीवी के दौरान उनके इस अनाउंसमेंट से दर्शक हैरान रह गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर पहले इस बात की जानकारी दी थी कि वह शो के आखिर में एक महत्वपूर्ण घोषणा करने वाली हैं. मामला अमेरिका का है. 

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, महिला का नाम जूली बंडारेस (Julie Banderas) है. 49 साल की जूली न्यूयॉर्क स्थित फॉक्स न्यूज चैनल में एंकर हैं. बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा- आज रात 11 बजे शो के अंत में मेरी एक छोटी सी अनाउंसमेंट है. इस पोस्ट  के बाद शो के अंत में जूली ने अपने तलाक की घोषणा कर दी.

बता दें कि जूली ने ये अनाउंसमेंट तब की जब शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पति से Valentine's Day पर कुछ मिल रहा है. इसके जवाब में जूली ने लाइव टीवी पर कहा- ठीक है, मैं तलाक ले रही हूं. अब मैं आगे बढ़ने जा रही हूं. आप सभी का धन्यवाद. यही ब्रेकिंग न्यूज थी. इतना ही नहीं जूली ने वैलेंटाइन्स डे को 'मूर्खतापूर्ण' और 'हास्यास्पद' भी बताया.

Advertisement

जूली ने 2009 में 55 साल के वित्तीय सलाहकार एंड्रयू सनसोन से शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं. पिछले साल दिसंबर में ही उन्होंने एंड्रयू से अलग होने के संकेत दे दिए थे. काफी समय से वो अपने बच्चों संग ही फोटो पोस्ट कर रही हैं.

उनकी किसी पोस्ट में एंड्रयू का जिक्र नहीं था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि कपल का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, अब खुद जूली ने इसकी घोषणा कर दी है, वो भी लाइव टीवी पर. 

 

धरती से 100 मील नीचे कैसी है दुनिया? जानें

Advertisement
Advertisement