scorecardresearch
 

अपराधी से हुआ महिला पुलिस ऑफिसर को प्यार, गिरफ्तारी की आई बारी तो...

जिस वक्त नारकोटिक्स डिटेक्टिव बॉयफ्रेंड को रंगेहाथ गिरफ्तार करने जा रहे थे, उस समय महिला पुलिस ऑफिसर ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे मौके से भगाने में मदद की थी. फिलहाल, महिला के खिलाफ जांच बैठा दी गई है. उसे नौकरी से इस्तीफा भी देना पड़ा है.

Advertisement
X
न्यूयॉर्क पुलिस में तैनात थी ये महिला ऑफिसर (फोटो- instagram)
न्यूयॉर्क पुलिस में तैनात थी ये महिला ऑफिसर (फोटो- instagram)

एक महिला पुलिस ऑफिसर पर अपने ड्रग डीलर बॉयफ्रेंड को गिरफ्तारी से बचाने का आरोप लगा. उसके खिलाफ जांच बैठाई गई है. जिस वक्त नारकोटिक्स डिटेक्टिव बॉयफ्रेंड को रंगेहाथ गिरफ्तार करने जा रहे थे, उस समय महिला ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे मौके से भगाने में मदद की थी. मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी का है.  

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय आरोपी महिला पुलिस ऑफिसर का नाम अलीसा बजरक्तरेविक (Alisa Bajraktarevic) है. वह न्यूयॉर्क में पोस्टेड थी. ड्रग डीलर बॉयफ्रेंड को जांच टीम के चंगुल से भगाने के आरोप में उसे अपनी नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा है. अभी उसके खिलाफ जांच चल रही है. 
 
अलीसा और उसके बॉयफ्रेंड की मुलाकात जिम में वर्कआउट के दौरान हुई थी. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. वे काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इसी बीच नारकोटिक्स स्क्वाड (Narcotics Squad) को खबर मिली कि अलीसा का बॉयफ्रेंड ड्रग के धंधे में शामिल है. वो जांच टीम के रडार पर आ गया. कथित तौर पर नारकोटिक्स स्क्वाड ने अलीसा को ड्रग डीलर बॉयफ्रेंड से दूर रहने के लिए चेताया था, लेकिन वो नहीं मानी. 

Advertisement
अलीसा बजरक्तरेविक (Pic- Alisa Bajraktarevic)

हाल ही में हाइवे पर चेकिंग के दौरान स्क्वाड ने बॉयफ्रेंड की कार को रोक लिया. जब वो उसकी तलाशी लेने जा रहे थे तभी अलीसा ने विवाद खड़ा कर दिया. तलाशी के दौरान उसकी हरकतों की वजह से बॉयफ्रेंड को वहां से भागने का मौका मिला गया. इतना ही नहीं अलीसा ने अपने सीनियर पुलिस ऑफिसर्स की भी बात नहीं मानी.  

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल से ड्रग डीलर और अलीसा के संबंध के बारे में पुलिस और नारकोटिक्स स्क्वाड को पता है. टीमें उन्हें ट्रैक कर रही थीं. इससे पहले मैनहट्टन में घर की तलाशी के वक्त भी अलीसा ने बाधा डाली थी. जांच अधिकारी द्वारा ड्रग डीलर से दूर रहने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद, अलीसा ने अपने प्रेम संबंध उससे जारी रखे. यहां तक ​​कि वो उसके साथ पार्टी में भी जाती थी. अलीसा का मानना है कि उसका बॉयफ्रेंड ड्रग डीलर नहीं है. पुलिस को गलतफहमी हुई है. 
 
इंटरनेशनल बैंक से आया पैसा दोगुना करने का फेक ई-मेल

Advertisement
Advertisement