scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर छा गई ये महिला पुलिसकर्मी, गायकी ने बनाया 'स्टार', PHOTOS

Uttarakhand Police: सिर्फ 22 साल की उम्र में पुलिस सर्विस में आने वाली सोनिया जोशी को सिंगिंग का शौक शुरू से था. गाना उनका पैशन है, जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर पॉपुलर कर दिया. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सोनिया की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी गायकी की बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी तारीफ कर चुके हैं.

Advertisement
X
उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं सोनिया जोशी
उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं सोनिया जोशी

सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसकर्मी अपनी गायकी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी उनकी गायकी की तारीफ कर चुके हैं. उनके वीडियोज को लाखों में व्यूज मिलते हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक इन महिला पुलिसकर्मी की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. 

Advertisement

दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के चमोली जिले के एक छोटे से गांव से निकली 29 साल की सोनिया जोशी (Sonia Joshi) की. सोनिया वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं. वो अपनी गायकी के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके द्वारा गाए एक गाने को करीब 1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. उनके कई वीडियोज वायरल हुए हैं, जिन्हें लाखों बार देखा गया है. 
 
सोनिया को फेसबुक पर जहां 2 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोनिया के यूट्यूब चैनल पर भी हजारों सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने अपने बायो में खुद को पुलिसकर्मी के साथ आर्टिस्ट, सिंगर, सॉन्ग राइटर और परफॉर्मर बताया है.  

सोनिया जोशी (Sonia Joshi)

सिर्फ 22 साल की उम्र में पुलिस सर्विस में आने वाली सोनिया को सिंगिंग का शौक शुरू से था. गाना उनका पैशन है, जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर पॉपुलर कर दिया. फैन्स उनके हिंदी और गढ़वाली सॉन्ग्स को काफी पसंद करते हैं. कोरोना काल में उनके द्वारा गाया गया गाना 'यह रात भी कट जाएगी' काफी पसंद किया गया था. सोनू सूद ने भी सोनिया के गाने की तारीफ की थी और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. 

Advertisement
उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं सोनिया जोशी

सिंगर बी प्राक के 'तेरी मिट्टी मिल जाऊं' गाने को सोनिया ने जब अपनी आवाज में गाया तो इसे फेसबुक पर 95 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. इसके अलावा मदर्स डे पर उनके द्वारा गाए गाने 'तू कितनी अच्छी है मां' को 40 लाख से ज्यादा बार देखा गया. वहीं, जब सोनिया ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पर बने सॉन्ग 'पुकार' को गाया तो खुद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उसकी सराहना की. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonia Joshi (@iamsoniajoshi)

सोनिया अपनी डेली रूटीन से जुड़ी चीजें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीरों में वो कभी पहाड़ी ड्रेस में नजर आती हैं तो कभी पारंपरिक परिधान में. सोशल मीडिया के जरिए वो उत्तराखंड के अलग-अलग पर्यटन स्थलों की झलक भी दिखाती हैं.  

 

UPSC में 56वीं रैंक, फिर भी चेक किया बार-बार रिजल्ट!

Advertisement
Advertisement