महिला टीचर ने घर छोड़कर भागे छात्र को 2 साल तक अपने घर में छिपाकर रखा. लड़का अपने घर से महज 32 किलोमीटर की दूरी पर 2 साल तक छिपा रहा, लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं लगी.
अचानक लड़के के गायब होने से उसके परिजन परेशान हो गए थे. पुलिस ने इस लड़के को ढूंढने की काफी मशक्कत की, लेकिन उनकी कोशिशें फेल साबित हुईं. लड़का जिस महिला टीचर के यहां छिपा हुआ था, वह उसकी गर्लफ्रेंड की मां भी हैं.
61 वर्षीय टीचर होल्गा कैस्टिलो ओलिवारेस कैलिफोर्निया (अमेरिका) में रहती हैं. उन्होंने माइकल रमीरेज को अपने घर में छिपाकर रखा था.
अंकल और आंटी के कड़े नियमों से परेशान हो गया था छात्र
जब रमीरेज घर से भागा था तो उसकी उम्र 15 साल थी. वह अंकल और आंटी के घर में रहता था. वह अंकल और आंटी के कड़े नियमों से परेशान हो गया था. अंकल ने 9 जून 2020 को माइकल के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
माइकल के गायब होते ही उसके आंटी-अंकल परेशान हो गए थे. लेकिन इन दो सालों के दौरान वह टीचर और उनके परिवार के साथ रहा, वहीं पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस ने इस दौरान माइकल को कई जगह तलाशा. लेकिन हर कोशिश फेल साबित हुई. अंतत: पुलिस अधिकारियों ने मिसेज ओलिवारेस से पूछताछ की. ओलिवारेस ने पुलिस को पूछताछ के दौरान कहा कि उन्हें माइकल के बारे में जानकारी नहीं है.
टीचर ने पुलिस से झूठ बोला
इतना सब होने के बाद माइकल की आंटी ने पुलिस से कहा कि टीचर ओलिवारेस ने आपसे झूठ बोला है. फिर इस साल मार्च में अचानक ही माइकल अपने आंटी और अंकल के पास वापस आ गया. माइकल के आंटी और अंकल इस बात से तो खुश थे कि वह ठीक है, लेकिन उनके मन में कई सवाल गूंज रहे थे कि आखिर वह दो साल तक कहां रहा?
आंटी काटे स्मिथ ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है कि यह बता सकूं कि एक बच्चे के गायब होने पर कैसी फीलिंग होती है. आप बुरे से बुरा सोचते हैं, हमें हर समय ऐसा लगता था कि किसी ने हमें लूट लिया है. आप किसी के बच्चे को इस तरह छिपाकर नहीं रख सकते हैं.
टीचर को छुट्टियों पर भेजा गया
जिस टीचर ने माइकल को छिपाकर रखा वह ग्रेड 8 तक के स्कूल में पढ़ाती हैं. वह अभी भी स्कूल की कर्मचारी हैं, लेकिन फिलहाल वह छुट्टियों पर चल रही हैं. सैक्रामेंटो सिटी यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने इस मामले पर कहा है- 'जो भी आरोप टीचर पर लगे हैं, उनका कर्मचारी के ड्यूटी से कोई लेना-देना नहीं है. टीचर को छुट्टियों पर भेज दिया गया है और जांच जारी है.'