scorecardresearch
 

बिकिनी फोटोज शेयर कर फंसी महिला टीचर, स्कूल ने दिया ये अल्टीमेटम!

लोगों ने महिला टीचर की फोटोज और वीडियो को अश्लील बताया है. हालांकि, टीचर ने अपने बचाव में बयान दिया है. उसने कहा है कि ट्रोल करने वालों को स्कूल और निजी लाइफ में अंतर समझना चाहिए.

Advertisement
X
महिला टीचर के खिलाफ एक्शन की मांग (फोटो- Miss Ava James/Insta)
महिला टीचर के खिलाफ एक्शन की मांग (फोटो- Miss Ava James/Insta)

सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करना एक महिला टीचर को भारी पड़ गया. उसे नौकरी से निकालने की मांग उठ रही है. लोगों ने उसकी फोटोज और वीडियो को अश्लील बताया है. हालांकि, टीचर ने अपने बचाव में बयान दिया है. उसने कहा है कि ट्रोल करने वालों को प्रोफेशनल और निजी लाइफ में अंतर समझना चाहिए. मामला कनाडा का है. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला टीचर का नाम क्रिस्टिन मैकडोनाल्ड है. सोशल मीडिया पर वो 'मिस एवा जेम्स' के नाम से फेमस हैं. क्रिस्टिन को स्कूल प्रबंधन की ओर से अल्टीमेटम दिया गया है. अगर उन्होंने बिकिनी फोटोज पोस्ट करना बंद नहीं किया तो उनको नौकरी से निकाल दिया जाएगा. 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं टीचर

इस पर क्रिस्टिन ने कहा कि उनकी सैलरी कम है, एक्स्ट्रा इनकम के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. इस पर भी लोगों की आपत्ति समझ से परे है. क्रिस्टिन का कहना है कि वो स्कूल टाइम में ये सब काम नहीं करती. ऐसे में नियम तोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने सख्त लहजे में स्कूल प्रबंधन को बता दिया है कि वो फोटोज पोस्ट करना जारी रखेंगी.

टीचर ने कई बार बिकिनी फोटोज किए शेयर

 

Advertisement

वहीं, प्रबंधन का दावा है कि क्रिस्टिन एडल्ट कंटेंट पोस्ट करती हैं. इससे स्कूल की छवि पर असर पड़ता है. बच्चों पर भी पॉजिटिव असर नहीं होता है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग क्रिस्टिन के समर्थन में हैं तो कुछ विरोध में. एक यूजर ने कहा- मॉडलिंग कर लीजिए या टीचिंग. दूसरे ने लिखा- टीचर ने कोई नियम नहीं तोड़ा. स्कूल दबाव बना रहा है. तीसरे ने कहा- आपस में मिल बैठकर मामला सुलझा लीजिए, छात्रों पर असर ना पड़े. एक अन्य यूजर ने लिखा- टीचर को भी थोड़ा समझना चाहिए.  
 
कैसे हुआ टीचर के बारे में खुलासा? 

बताया गया कि क्रिस्टिन काफी समय से टिकटॉक और एडल्ट साइट पर एक्टिव हैं. लेकिन बीते हफ्ते क्रिस्टिन के एक सहकर्मी उनके फोटोज व वीडियोज देख लिए. इनमें वो बिकिनी पहने नजर आईं. सहकर्मी ने ये बात स्कूल प्रबंधन को बताई तो बवाल मच गया. क्रिस्टिन के कंटेंट को अश्लील और एडल्ट बताकर उन्हें अल्टीमेटम दे दिया गया. हालांकि, क्रिस्टिन झुकने को तैयार नहीं हैं. 

Advertisement
Advertisement