scorecardresearch
 

पुलिस बोली- महिला टीचर ने 300 बार किया छात्र का यौन शोषण, अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि महिला टीचर ने छात्र के साथ करीब 300 बार यौन संबंध बनाए थे. वो अक्सर छात्र को दिन में स्कूल से बाहर लेकर चली जाती थी. वह छात्र पर पूरा कंट्रोल रखती थी. फिलहाल, टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर रेप, शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement
X
महिला टीचर को अरेस्ट कर लिया गया है
महिला टीचर को अरेस्ट कर लिया गया है

45 साल की एक महिला टीचर को अपने छात्र के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना के वक्त पीड़ित छात्र की उम्र 16 साल थी. वह आरोपी टीचर की बेटी के साथ हाई स्कूल में पढ़ता था. दोनों में अच्छी दोस्ती थी. छात्र का महिला टीचर के घर भी आना-जाना था. इसी दौरान पांच साल तक टीचर ने छात्र का यौन शोषण किया. मामला अमेरिका के ओक्लाहोमा का है. 

Advertisement

द मिरर के मुताबिक, 45 साल की जेनिफर हॉकिन्स पर एक नाबालिग छात्र के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा. यह छात्र उसकी बेटी का एक्स-बॉयफ्रेंड था. अभी वह 21 साल का हो चुका है. जेनिफर जब एक जूनियर हाई स्कूल में टीचर थीं, तब उसने इस छात्र के साथ संबंध स्थापित किए थे. 

पुलिस ने बताया कि जेनिफर ने छात्र के साथ करीब 300 बार यौन संबंध बनाए थे. वो अक्सर छात्र को दिन में स्कूल से बाहर लेकर चली जाती थी. वह छात्र पर पूरा कंट्रोल रखती थी. फिलहाल, छात्र के साथ संबंध बनाने और स्कूल में गैरकानूनी गतिविधि करने के आरोप में उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर रेप, शोषण, प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

जेनिफर के खिलाफ कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार, छात्र ने जांचकर्ताओं को बताया कि जेनिफर 'चालाक और कंट्रोल' में रखने वाली महिला थी. उसने छात्र को दोस्तों से बात करने पर भी लिमिट लगा दी थी. 
 
खुद छात्र ने की थी शिकायत 

Advertisement

खुद पीड़ित छात्र ने जेनिफर के खिलाफ रेप का आरोप लगाया. इसके बाद जांचकर्ताओं ने इसी साल जनवरी में जांच शुरू की. छात्र ने जांचकर्ताओं को बताया कि जेनिफर ने पहली बार उसे 2017 में फिजिकल रिलेशन के लिए उकसाया था. उस वक्त वह उसकी बेटी को डेट कर रहा था. 

छात्र ने दावा किया कि जेनिफर ने उसके साथ घर पर कई बार संबंध बनाए थे. 2017 से 2022 के बीच 300 से अधिक बार यौन शोषण किया. वहीं, मामला सामने आने के बाद स्कूल ने जेनिफर को नौकरी से निकाल दिया. अभी कोर्ट में केस चल रहा है. 

Advertisement
Advertisement