scorecardresearch
 

यूपी: महिला टीचर का डांस वीडियो वायरल, क्लास में बच्चों से शूट करवाने का आरोप

Teacher Dance Video Viral: सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला टीचर साड़ी पहनकर बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही है. टीचर यूपी के बुलंदशहर स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती है. फिलहाल, BSA ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
प्राइमरी स्कूल की टीचर का वीडियो हो रहा है वायरल
प्राइमरी स्कूल की टीचर का वीडियो हो रहा है वायरल

यूपी के बुलंदशहर में सरकारी स्‍कूल की एक महिला टीचर (Woman Teacher Dance Video) का क्‍लास में रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि महिला टीचर छात्रों से रील बनवाती थी. वीडियोज में वो कभी डांस करती दिखाई देती है तो कभी कॉमेडी करती. फिलहाल, दूसरे टीचर्स की शिकायत पर बीएसए (BSA) ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. 

Advertisement

पूरा मामला बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील स्थित रिवाड़ा गांव के प्राइमरी स्कूल का है. जहां पढ़ाने वाली प्रभा नेगी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इनमें वो क्लास के अंदर डांस, फनी एक्ट आदि करते नजर आ रही है. आरोप है कि प्रभा अक्सर ही क्लास में रील्स बनाती है और फिर उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर देती है. वीडियो शूट करने का काम वो स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से करवाती है.

आरोप है कि प्रभा नेगी के कई रील आपत्तिजनक और उत्तेजक है. इसे लेकर स्कूल के दूसरे टीचर्स ने सीनियर्स से शिकायत की तो मामला बीएसए तक पहुंच गया. अब बीएसए ने जांच के बाद दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई करने की बात कही है. 

वायरल हो रहे वीडियो में टीचर को साड़ी में बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिखाया गया है. एक अन्य वीडियो में वो फनी एक्ट करते नजर आ रही है. स्कूल के अंदर बच्चों से रील बनवाने वाली टीचर का मामला अब तूल पकड़ रहा है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बनाए रील इलाके में चर्चा का विषय बन गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement