एक फ्लाइट के अंदर उस समय अजीबोगरीब माहौल हो गया, जब एक शख्स ने कई सहयात्रियों पर मुक्कों की बरसात कर दी. ये शख्स यहीं नहीं रुका और उसने पायलट को भी भी मुक्के मारे. वहीं, कई महिलाएं भी इस दौरान घायल हो गईं. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये माजरा 'विज एयर फ्लाइट' में हुआ. जैसे ही फ्लाइट ग्रीस के क्रीट (Crete) में उतरी तो सामूहिक लड़ाई शुरू हो गई. ये घटना 10 मई की रात की बताई जा रही है.
फ्लाइट ब्रिटेन के गैटविक एयरपोर्ट (Gatwick airport) से शाम 6 बजे उड़ी थी. इनमें साउथ लंदन के रहने वाले दो लोग, जो करीब 30 साल के होंगे, उन्होंने फ्लाइट के अंदर हंगामा किया. बाद में इन दो लोगों के साथ एक और शख्स भी शामिल हो गया.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ब्रिटिश यात्री ने फ्लाइट के दौरान अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये शख्स उस समय आग बबूला हो गया जब उससे कहा गया कि एयरपोर्ट पर उतरते ही उसको पुलिस ले जाएगी.
फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने बताया ये लोग पूरी यात्रा के दौरान सिगरेट और ई-सिगरेट पी रहे थे. वे फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही नशे में धुत्त नजर आ रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, जब हुडदंग शुरू हुआ तो पायलट भी कॉकपिट से बाहर आया और माहौल को शांत करने की कोशिश की. लेकिन उनको भी जोर से मुक्का मारा गया.
बाद में पुलिस मौके पर आई आरोपियों को अपने साथ ले गई. इस घटना का फुटेज भी सामने आया है जिसमें विमान में मौजूद यात्री चिल्लाते हुए दिख रहे हैं.