दिल्ली मेट्रो या मुंबई लोकल में आपने तमाम झगड़े देखे होंगे. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. लेकिन ये सब सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं. एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. जिसमें लोग एक दूसरे को लात घूंसे मारते दिख रहे हैं. मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है. यहां एक शख्स ने दूसरे को केवल इसलिए पीटा क्योंकि वो उसके कंधे पर सिर रखकर सो गया था. घटना सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर हुई थी.
हमलावर ने ग्रे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. जिस पर अमेरिकी झंडा बना है. उसने चशमे और बेसबॉल कैप पहने हुए हैं. हमलावर ने 27 साल के एक शख्स को खूब पीटा क्योंकि वो उसके कंधे पर सिर रखकर सो गया था.
ये घटना कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हमलावर लड़ाई करते वक्त स्पैनिश और इंग्लिश दोनों भाषाओं का इस्तेमाल कर रहा था. वो अपने बगल में सोने वाले शख्स पर भड़क गया. साथ ही उस शख्स के दोस्त से भी लड़ाई की.
यह भी पढ़ें- पंखे से लेकर लैंप तक कुछ नहीं छोड़ा, कपल ने होटल से चोरी किया सामान और फिर...
पुलिस को की गई शिकायत
सोते वक्त शख्स कुछ बड़बड़ाने भी लगा था, जिससे हमलावर को गुस्सा आ गया. उसने कई बार पीड़ित के चेहरे पर वार किया और तब तक करता रहा, जब तक उसकी बेहोशी वाली हालत नहीं हो गई.
लड़ाई तब बंद हुई, जब ट्रेन स्टेशन पर आकर रुकी और पीड़ित शख्स उतर गया. जबकि आरोपी ट्रेन में ही था. पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है. पीड़िस शख्स ने मेडिकल सहायता लेने से इनकार कर दिया और उसके दोस्त की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई. पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है.