scorecardresearch
 

'जहन्नुम का रास्ता...', कनाडा में जंगल की आग से गुजरते हुए दिखा डरावना मंजर, VIDEO

इस समय कनाडा के जंगलों में भयंकर आग लगी हुई है. इसी आग का एक वीडियो जब एक फिल्म मेकर ने जारी किया तो लोगों को पांव तले जमीन खिसक गई. दरअसल ये इतना खतरनाक है कि किसी फिल्म के सीन की तरह लग रहा है.

Advertisement
X
कनाडा के जंगल में आग
कनाडा के जंगल में आग

हाल में कनाडा के जंगलों में लगी आग का कहर अभी भी जारी है. हालात इतने गंभीर हैं कि कनाडा के आपातकालीन अधिकारियों ने बेडफोर्ड, नोवा स्कोटिया के कुछ हिस्सों के लिए एक अनिवार्य निकासी आदेश जारी किया है. 

Advertisement

फिल्मी सीन जैसा नजारा

इस बीच इस आग का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो एक कार से एक फिल्म मेकर द्वारा लिया गया है. ये वीडियो इतना खतरनाक है कि किसी फिल्म के सीन की तरह लग रहा है. ऐसा लग रहा कि मानों कार किसी 'जहन्नुम के रास्ते' पर चली जा रही है.

सड़क पर धुएं और आग की मोटी चादर

इसमें कार में बैठे फिल्म मेकर और उनके साथी जंगलों में लगी भयंकर आग के बीच सड़क से कार लेकर जा रहे हैं और आसपास धुआं, आग की लपटें और चिंगारी दिख रही है. कार जितना आगे बढ़ रही है नजारा उतना ही जानलेवा दिखता जा रहा है. आगे धुएं और आग की इतनी मोटी चादर सी है कि रास्ता दिखना भी बंद हो जाता है. इस बीच तेज रफ्तार में जाते हुए ड्राइवर तेजी से ब्रेक लगाता है. दरअसल आगे एक अन्य कार है. फिल्म मेकर की कार इससे टकराते- टकराते बचती है. फिर धीरे से दोनों कारें आगे बढ़ जाती हैं.

Advertisement

'हम तो बस मर ही गए थे'

इतने में फिल्म मेकर कहता है- हम तो बस मर ही गए थे. वह अपने साथी से कहता है- माफ करना मैं तुम्हें अपने साथ ले आया. मैं बस शूट के लिए जा रहा है. लेकिन मैं लोगों को बताना चाहता हूं ये बहुत ही ज्यादा खतरनाक है.

'जहन्नुम का रास्ता'

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसपर कमेंट करने लगे. एक शख्स ने लिखा- इसे देखकर तो मुझे घबराहट हो गई तुम कैसे वहां चले गए. एक अन्य ने लिखा- ये बहुत डरावना है, बेवकूफ हो क्या जो वहां चले गए हो.  एक यूजर ने लिखा- ये तो बिल्कुल जहन्नुम का रास्ता मालूम पड़ता है.

खाली कराए गए 400 घर, बंद किए गए स्कूल

रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि जंगल की आग के कारण निकासी और बिजली की कटौती के बाद हैलिफैक्स में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई थी. प्रभावित क्षेत्र में कई स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि जंगल की आग के चलते न्यू ब्रंसविक प्रांत में लगभग 400 घरों को खाली कर दिया गया है. सेंट एंड्रयूज, न्यू ब्रंसविक के मेयर ब्रैड हेंडरसन ने सोमवार को बताया कि हालांकि अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

Advertisement

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

हैलिफैक्स क्षेत्रीय आग और आपातकालीन उप प्रमुख डेव मेल्ड्रम ने सोमवार सुबह संवाददाताओं से कहा कि टैंटालन और हैमंड्स मैदानी क्षेत्र में आग फैली हुई है. आग लगने के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है और किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है. मेल्ड्रम ने कहा कि लगभग 100 फायरफाइटर्स ने सोमवार को रात भर आग पर काबू पाने की कोशिश की. काम अभी भी जारी हैय

इधर, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को एक ट्वीट में नोवा स्कोटिया प्रांत में जंगल की आग की स्थिति को "अविश्वसनीय रूप से गंभीर" कहा, और कहा कि उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर कोई भी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.

 

Advertisement
Advertisement