scorecardresearch
 

शादी से पहले लड़के ने दिया 'सरप्राइज', गर्लफ्रेंड का हुआ बुरा हाल!

छोटी साइज की अंगूठी पहनना एक लड़की को भारी पड़ गया. अक्‍टूबर में उनकी शादी होने वाली है. दरअसल, लड़की के बॉयफ्रेंड ने सरप्राइज के चक्‍कर में छोटी साइज की अंगूठी बनवा दी थी.

Advertisement
X
अंगूठी निकलवाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पेरिसिया ने बुलाई (Credit: Periesa Oromé)
अंगूठी निकलवाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पेरिसिया ने बुलाई (Credit: Periesa Oromé)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन की रहने वाली है लड़की
  • अक्‍टूबर में होने वाली है कपल की शादी

शख्स ने गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया. लेकिन लड़की के लिए यह अंगूठी मुसीबत बन गई.

Advertisement

पेरिसिया नाम की लड़की को विलिस नाम के शख्‍स ने रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था. पेरिसिया वेडिंग और इवेंट डिजायनर हैं. वह साउथ ईस्‍ट लंदन (ब्रिटेन) में रहती हैं.

अंगूठी पेरिसिया की उंगली में फंस गई. उन्होंने इसे निकालने की भरपूर कोशिश की. लेकिन वह असफल रहीं. मदद के लिए उन्हें फायर बिग्रेड की टीम को बुलाना पड़ा.

आखिरकार लड़की को अंगूठी कटवाना पड़ा. अंगूठी की कीमत करीब 2 लाख रुपए थी. पेरिसिया ने बताया कि अंगूठी निकालने के लिए साबुन का इस्‍तेमाल किया, बर्फ लगाई, यूट्यूब वीडियो की मदद ली, लेकिन कोई भी जतन काम नहीं आया. 

अंगूठी निकालने की कोशिश के दौरान उनकी उंगली में सूजन हो गया. वह बैंगनी पड़ गई. इसके बाद उन्‍होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बेहद सावधानी से अंगूठी को काटकर निकाला. बाद में, पेरिसिया की अंगूठी ज्‍वेलर्स को वापस कर दी गई. ताकि उसे ठीक किया जा सके और आकार बढ़ाया जा सके.

Advertisement

कपल की शादी अक्‍टूबर में होने वाली है. अंगूठी हादसे के बारे में पेरिसिया ने बताया कि विलिस ने उनकी एक पुरानी अंगूठी से नई अंगूठी बनवाई थी. लेकिन इसके बारे में विलिस ने उन्‍हें नहीं बताया था. विलिस, पेरिसिया को सरप्राइज देना चाहते थे. लेकिन सबकुछ तय प्‍लान के मुताबिक नहीं हो पाया.

दरअसल, जिस अंगूठी से उनके मंगेतर ने साइज लिया वह अंगूठी वह दूसरी उंगली में पहनती थी. पेरिसिया ने भी बताया उन्‍हें इस बात की पूरी उम्‍मीद थी कि उनका साइज एकदम सही होगा, लेकिन जब उनकी उंगली अंगूठी में फंस गई तो काफी मुसबीत का सामना करना पड़ा. 

Advertisement
Advertisement