अगर आप किसी से मिलते हैं और गर्मजोशी से हाथ मिलाते हैं, तो सामने वाले व्यक्ति पर इसका अच्छा असर पड़ता है. एक अध्ययन ने दावा किया है कि हाथ मिलाने से दोनों व्यक्तियों के बीच सकारात्मकता का प्रवाह होता है.
अमेरिका के बेकमैन संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया कि 'हाथ मिलाने' से न केवल आगे की सकारात्मक बातचीत का मार्ग प्रशस्त होता है, बल्कि नकारात्मक प्रभाव भी कम होता है. फ्लोरीन डोलकोस और सैंडा डोलकोस के नेतृत्व में शोधार्थियों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाने से पड़ने वाले असर का अध्ययन किया. अध्ययन के नतीजे 'व्यवहारिक मैग्नेटिक रिजोनेंस इमेजिंग' (एफएमआरआई) पर आधारित हैं.
अध्ययन के नतीजों से पहली बार इस बारे में वैज्ञानिक प्रमाण मिले हैं कि हाथ मिलाने का तरीका सामाजिक या कारोबारी उद्देश्य को लेकर की जाने वाली मुलाकात में अहम भूमिका निभाता है. अध्ययन के नतीजे ‘कोग्नीटीव न्यूरोसाइंस’ जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं.