scorecardresearch
 

खानदान में पहली बार किसी ने किया ग्रेजुएशन, डिग्री लेकर घर आई लड़की तो हुई जोरदार स्वागत: VIDEO

इस परिवार में ऐसा पहली बार है, जब किसी ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. जब लड़की घर आई तो पूरे परिवार ने उसका जोरशोर से स्वागत किया. सबने खूब डांस भी किया.

Advertisement
X
परिवार की पहली ग्रेजुएट बनी लड़की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
परिवार की पहली ग्रेजुएट बनी लड़की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

आज के जमाने में लोग शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. ये सब इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि लोग इसके महत्व को ज्यादा बेहतरी से समझने लगे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है. इसमें एक लड़की जब घर डिग्री लेकर पहुंचती है, तो परिवार में उसका जोरदार स्वागत होता है. वो अपने परिवार की पहली ऐसी सदस्य है, जिसने ग्रेजुएशन किया है. 

Advertisement

उसके घर आते ही पूरा परिवार उसका स्वागत करता है. लड़की के चेहरे पर खुशी इस दौरान साफ देखी जा सकती है. उसकी आखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं. खूब नाच गाना होता है. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़की जब डिग्री लेकर आती है, तो सबसे पहले अपने पिता के गले लगती है. वो उसे खूब दुलार करते हैं. आसपास ढोल नगाड़े बज रहे होते हैं. लोग लड़की का जोर शोर से स्वागत करते हैं.

गाड़ी से उतरते ही जोरदार स्वागत

इसमें आगे दिखाया गया है कि जब लड़की गाड़ी से उतरती है, तो उसका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में वहां लोग मौजूद रहते हैं. उसके लिए रेड कार्पेट के रूप में चादरें बिछाई जाती हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मैरी ने बेन्सन इडाहोसा यूनिवर्सिटी से अपनी क्लास में टॉप पोजीशन के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. मुझे अच्छा लगा कि हर कोई उसके लिए कैसे जश्न मना रहा है.' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'एक बच्चे को पालने के लिए एक गांव की जरूरत होती है और यहां पूरा गांव अपने बच्चे की उपलब्धियों पर गर्व कर रहा है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'मैं पूरे वीडियो के दौरान मुस्कुराती रही! बधाई हो क्वीन!'

Live TV

Advertisement
Advertisement