scorecardresearch
 

पहले रिलेशन में थे, फिर एक दिन बॉयफ्रेंड ने बदल लिया जेंडर! अब सुनाई आपबीती

रिश्तों की असली कसौटी तब होती है जब हालात बुरी तरह से टूटने की धमकी देते हैं, और उसी पल में तय होता है कि प्यार कितना सच्चा और मजबूत है. ऐसी ही एक बेमिसाल कहानी है ट्रांसजेंडर महिला काई टर्नर और उनके पार्टनर रॉब रोज की, जो हर तूफान का सामना करते हुए अपने रिश्ते को जिंदा रखे हुए हैं. 

Advertisement
X
हले रिलेशन में थे, फिर एक दिन बॉयफ्रेंड ने बदल लिया जेंडर-Representative Image-AI
हले रिलेशन में थे, फिर एक दिन बॉयफ्रेंड ने बदल लिया जेंडर-Representative Image-AI

रिश्तों की असली कसौटी तब होती है जब हालात बुरी तरह से टूटने की धमकी देते हैं, और उसी पल में तय होता है कि प्यार कितना सच्चा और मजबूत है. ऐसी ही एक बेमिसाल कहानी है ट्रांसजेंडर महिला काई टर्नर और उनके पार्टनर रॉब रोज की, जो हर तूफान का सामना करते हुए अपने रिश्ते को जिंदा रखे हुए हैं. 

Advertisement

जब काई ने पुरुष से महिला बनने का जज्बाती और मुश्किल फैसला लिया, तो दुनिया भर के तानों और आलोचनाओं ने उन्हें घेर लिया. लोग उन्हें 'समाज की बर्बादी' कहकर पुकारने लगे, लेकिन रॉब का प्यार अडिग रहा.

समाज के तमाम कटु शब्दों, तानों और नफरत भरे कमेंट्स के बावजूद, रॉब ने एक पल के लिए भी उनका साथ नहीं छोड़ा. हर एक नफरत भरे शब्द के साथ, उनका रिश्ता और भी मजबूत होता गया, जैसे दो आत्माएं दुनिया से लड़ने के लिए तैयार हों.

 नफरत के साये में जिंदा रहने की आपबीती

32 साल की ट्रांसजेंडर टिकटॉक स्टार काई टर्नर ने अपनी दर्दनाक आपबीती डेली स्टार को सुनाई. उन्होंने बताया कि इस नफरत का सामना सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उनके पार्टनर रॉब को भी सहना पड़ता है. समाज हमें ना जाने क्या-क्या ताने देता है. लेकिन मेरा रिश्ता अभी भी अटूट है. मेरा और रॉब का प्यार इन तमाम मुश्किलों के बावजूद मजबूत बना रहा, भले ही मैंने पुरूष से ट्रांसजेंडर महिला बनने का फैसला किया.

Advertisement

रॉब का न डिगने वाला साथ
रॉब, जो पहले खुद को 'स्ट्रेट मैन' मानते थे. लेकिन उनका आकर्षण काई से तब हुआ जब वो एक पुरूष थीं. उनका रिश्ता लंबा चला, लेकिन जब काई ने महसूस किया कि वह पुरुष नहीं हैं और उन्होंने ट्रांजिशन का साहसी फैसला लिया, तो रॉब ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनका पूरा साथ दिया.काई कहती हैं जब समाज ने हमें अजीब और गलत कहकर पुकारता था, लेकिन रॉब ने मेरा साथ नहीं छोड़ा

समाज से लेकर LGBTQ+ समुदाय तक की आलोचना


LGBTQ+ समुदाय के अंदर से भी काई और रॉब को आलोचना का सामना करना पड़ा.काई की यह कहानी सिर्फ ट्रांसफोबिया तक सीमित नहीं है; इसमें सच्चे प्यार, संघर्ष और आत्म-स्वीकृति की गहराई है. उन्होंने कहा-मैं कभी भी सर्जरी से नहीं डरी. मैंने खुद को शिक्षित किया और जानकारियां जुटाईं. ट्रांस लोगों पर समाज का यह दबाव है कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए सर्जरी करवानी चाहिए, लेकिन मैं अपने सफर पर हूं, और मेरी खुशी सबसे ऊपर है.

काई की प्रोफेशनल जिंदगी: एक सफल एस्थेटिक प्रैक्टिशनर

ट्रांसिशन के अलावा, काई एक एडवांस्ड प्रैक्टिशनर भी हैं और वह खुद पर कई तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करती हैं. डेली स्टार से बात करते हुए उन्होंने कहा-मैं चार साल से ब्यूटी और एस्थेटिक्स में हूं, और मैं खुद अपने होंठों, गालों और माथे पर बोटॉक्स और फिलर्स करती हूं.

Advertisement

नफरत के बीच अडिग रहा प्यार

इस रिश्ते ने नफरत और आलोचनाओं के बीच अपने लिए एक मजबूत जगह बनाई है. काई और रॉब की प्रेम कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया है. वे समाज की चुनौतियों और आलोचनाओं के बावजूद एक-दूसरे के लिए मजबूत खड़े हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement