scorecardresearch
 

'वजनदार' कानूनी शब्‍दों के अर्थ समझाने आ गई उर्दू में डिक्‍शनरी

देश में अपने तरह का पहला उर्दू कानूनी शब्दकोष ‘कानून लुगत’ कानूनविदों की उपस्थिति में जारी कर दिया गया.

Advertisement
X
बड़े काम की डिक्‍शनरी
बड़े काम की डिक्‍शनरी

देश में अपने तरह का पहला उर्दू कानूनी शब्दकोष ‘कानून लुगत’ कानूनविदों की उपस्थिति में जारी कर दिया गया.

Advertisement

मुख्य अनुवादक और सुप्रीम कोर्ट के वकील मुहम्मद इरशत हनीफ ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि यह शब्दकोष पहली बार उर्दू में अनुवाद किया गया है. इसमें 52 हजार कानूनी शब्द हैं.

वकील हनीफ ने भारतीय दंड संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का भी अनुवाद किया है. इसके अलावा उनकी दो पुस्तकें ‘ताजीरात ए हिंद’ और ‘कानून शहादत ए हिंद’ भी प्रकाशित हो चुकी हैं.

हनीफ ने कहा कि यह शब्दकोष भारतीय कानून प्रणाली पर केंद्रित है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी इसका व्यापक उपयोग होगा.

Advertisement
Advertisement