क्या आपने मछली को बियर पीते देखा है, शायद नही देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं मछली बियर पी रही है. इस वीडिया को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, मछली की तरह बियर पीजिए. देखिए यह मछली कितनी किस्मत वाली है और इस गर्म मौसम में ठंडी बियर का मजे ले रही है.
इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से मछली, नाव के किनारे मुहं लगाकर एक शख्स के हाथ से बियर पीते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को जो देख रहा है वो हैरान हो रहा है.
“ Drink like a fish”clearly has an element of truth....
This fish is truly lucky to gulp down some chilled beer from his friend on a hot day.
AdvertisementRemarkable😇 pic.twitter.com/cGROZbVzOa
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 6, 2020
मछली के बियर पीने वाले वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक कई हजार बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो को कई लाइक्स और रिट्वीट मिल चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, मछली को देखकर मेरा मन भी बियर पीने का कर रहा है. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि, मैंने ऐसा पहली बार देखा है.
मछली ने लिये ठंडी बियर के मजे
इस वीडियो में एक सफेद रंग की बोट दिखाई दे रही है. जिसके किनारे पर पहुंचकर मछली ठंडी बियर का मजा ले रही है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है नाव पर बैठा शख्स मछली पकड़ने निकला है. इसी दौरान उसने मछली की तरफ बियर का केन बढ़ाया और मछली बियर पीने लगी.