सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है . ये बात किसी से छुपी नहीं कि इसकी दीवानगी में लोग कुछ भी करने लगे हैं. कोई बेतुका नाच रहा है तो कोई ऊटपटांग मजाक कर रहा है. लेकिन कुछ लोग तो उससे भी आगे निकल जा रहे हैं.
'मुझे लास्ट स्टेज पैनक्रियाटिक कैंसर है'
दरअसल, बीते कुछ सालों से एक फिटनेस इंफ्लूएंसर MianBaobao सोशल मीडिया पर कैंसर के साथ अपनी जंग और इलाज को लेकर अपने फॉलोअर्स को लगातार अप्डेट दे रही थीं. उन्होंने अपने फैंस को तीन साल पहले बताया था कि उन्हें लास्ट स्टेज पैनक्रियाटिक कैंसर है. इसके बाद से वे लगातार फिटनेस रूटीन वीडियो शेयर कर रही थीं. उन्होंने कहा था कि ये उनके कैंसर ट्रीटमेंट सेशन का हिस्सा है.
फॉलोअर्स जताते थे हमदर्दी
MianBaobao के कई पोस्ट में कैंसर से जुड़े हैशटैग जैसे कि #cancerfightingdaily होते थे. उनके फॉलोअर्स उनके पोस्ट पर काफी हमदर्दी जताते थे. लेकिन हाल में उन्होंने जो पोस्ट किया उससे लोग हैरान रह गए.
'हां मैंने, तीन साल तक धोखा दिया'
घटना के बारे में पहली बार बात करते हुए, महिला ने अपने 11,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से माफी मांगी. मियां बाओबाओ के अनुवादित पोस्ट में लिखा है: “मैं माफी मांगना चाहती हूं उन सभी परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, नेटिजन्स से जिन्होंने कभी मेरी परवाह की, मेरा समर्थन किया, मुझे खुश किया, मैंने कैंसर होने के बारे में झूठ बोला और सिर्फ सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तीन साल तक सभी को धोखा दिया." अजीब बात है कि उसने ये झूठ अपने पूरे परिवार से बोल रखा था.
सोशल मीडिया के पीछे इतनी अंधी मत...
महिला का बात सुनकर उसके फॉलोअर्स बुरी तरह भड़क गए और उसके उल्टा सीधा बोलने लगे. कई लोगों ने कहा - ये सचमुच कैंसर से जूझ रहे लोगों का मजाक बनाने के बराबर है. वहीं एक ने लिखा- सोशल मीडिया के पीछे इतनी अंधी मत हो जाओ कि ऐसी हरकत कर दी.
सबसे पहले पूर्व पति को हुआ शक
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इस महिला के इतने बड़े झूठ को लेकर लोगों को पहली बार इसी साल मई में संदेह हुआ था जब उसके पूर्व पति ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट किए जिससे ये तो नहीं लग रहा था कि MianBaobao को कैंसर है. उसके पूर्व पति का दावा था कि उसने कभी भी अपनी पत्नी के इलाज से जुड़े कोई कागज नहीं देखे हैं.
फॉलोअर्स को दिखाई थी फर्जी एक्स-रे रिपोर्ट
उसने एक पोस्ट में बताया था कि उसकी पूर्व पत्नी हर बार जब इलाज के लिए जाती थी तो वह जोर देकर कहती थी कि उसका परिवार उसे अस्पताल के गेट पर छोड़ दे. इसके अलावा महिला के फॉलोअर्स ने भी ये बात पकड़ ली थी कि वह इलाज के जुड़े जो एक्से रे रिपोर्ट सोशल मीडिया पर दिखा रही है. दरअसल वह उसने ऑनलाइन डाउनलोड किए हैं और उसके नहीं हैं.