scorecardresearch
 

OMG! यहां महज 100 रुपये में बेचे गए 6.6 करोड़ के फ्लैट, वजह ऐसी कि सोच में पड़ जाएंगे

यहां 6.6 करोड़ रुपये की कीमत वाले फ्लैट्स को महज 100 रुपये में बेचा गया है. ये बेशक एक हैरान करने वाली खबर है लेकिन इसके पीछे एक वाजिब वजह भी छिपी हुई है. जिसे सुनकर लोग सोच में पड़ जाएंगे.

Advertisement
X
यहां केवल 100 रुपये में बेचे गए करोड़ों के फ्लैट (तस्वीर- Getty Images)
यहां केवल 100 रुपये में बेचे गए करोड़ों के फ्लैट (तस्वीर- Getty Images)

बहुत से लोगों के लिए अपने सपनों का घर खरीदना एक सपना ही बनकर रह जाता है. इनके दाम न केवल भारत बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. लोगों की एक बड़ी आबादी तो ऐसी है, जो कर्ज लेकर घर तो खरीद लेती है लेकिन फिर पूरी जिंदगी उसकी किश्तें भरने में ही निकाल देती है. लेकिन क्या आपको एक ऐसी जगह के बारे में पता है, जहां 6.6 करोड़ रुपये की कीमत के फ्लैट महज 100 रुपये में बेचे गए हैं? ये खबर ऐसी है, जिस पर किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा ब्रिटेन में हुआ है. यहां 6.6 करोड़ रुपये के फ्लैट महज 100 रुपये में बेचे गए हैं. ऐसा अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए किया गया है. यहां के लूइ टाउन में रखरखाव की उच्च लागत से बचने के लिए ये करना पड़ा. कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को कुल 11 फ्लैट बेचने पर सहमति बनी है. अब इस ट्रस्ट ने एक मिलियन पाउंड से अधिक की लागत से संपत्तियों का नवीनीकरण करने की पेशकश की है. 

स्कीम के तहत होगा इस्तेमाल

डिप्टी काउंसिल लीडर डेविड हैरिस के अनुसार, फ्लैट्स को ओपन मार्केट में नहीं बेचा गया. अगर ऐसा किया जाता तो 'यहां के किफायती अफोर्डेबल हाउसिंग प्रावधान (किफायती आवास प्रावधान) का उल्लंघन' होता. ये एक ऐसी जगह है, जहां घरों को किराए और स्वामित्व पर भी दिया जाता है. हैरिस ने आगे बताया, 'एक कम्युनिटी का नेतृत्व करने वाली री-डिवलेपमेंट स्कीम ये सुनिश्चित करेगी कि फ्लैट्स का इस्तेमाल आगे भी अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोवीजन के लिए किया जाएगा.' यहां ज्यादातर वो घर हैं, जिनमें लोग छुट्टियां मनाने के दौरान रहते हैं. 

Advertisement

साल 2021 में कॉर्नवाल लाइव ने बताया था कि इस काउंटी में 13,000 से अधिक संपत्तियां सेकंड होम के रूप में वर्गीकृत हैं. यानी वो घर जिनके मालिक किसी और घर में रहते हैं लेकिन जब यहां छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं, तब ठहरते हैं. नॉर्थ रोड बिल्डिंग की परिषद ने नवीनीकरण को 2021 में 'वित्तीय रूप से नुकसान का सौदा' बताया था और इसे आवश्यकता के अनुसार अधिक लागत वाला कहा था. यहां उच्च रखरखाव लागत से बचने के लिए फ्लैट बेचे जा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement