scorecardresearch
 

पहले थी एयर होस्टेस, फिर नौकरी छोड़ सूअर पालना शुरू कर दिया... कमाई हैरान कर देगी

चीन में एक लड़की इन दिनों अपने अच्छे-खासे करियर को छोड़ लीक से हटकर करियर ऑप्शन चुनने के लिए चर्चा में है. दरअसल, उसने सूअर पालन शुरू किया है. इससे उसकी कमाई भी अच्छी हो रही है.

Advertisement
X
एयर होस्टेस ने बदला अपना करियर (फोटो - Meta AI)
एयर होस्टेस ने बदला अपना करियर (फोटो - Meta AI)

चीन में एक लड़की ने एयर होस्टेस जैसी ग्लैमरस जॉब को छोड़कर सूअर पालन जैसी कठिन काम को चुना और इससे अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं. उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. 

Advertisement

हेलोंगजियांग प्रांत की 27 वर्षीय यांग यानक्सी ने एयर होस्टेस की नौकरी को अलविदा कहकर पशुपालन में अपनी एक नई पहचान बनाई और महज दो महीनों में 22.8 लाख रुपये (2 लाख युआन) की कमाई कर ली. यह खबर दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के हवाले से सामने आई है.

एयरलाइन की नौकरी छोड़कर शुरू किया पशुपालन 
यांग यानक्सी का जन्म चीन के हेलोंगजियांग प्रांत के एक ग्रामीण परिवार में हुआ है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने शंघाई में पांच वर्षों तक फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम किया. लेकिन कुछ कठिन दौरों में उनका मासिक वेतन घटकर मात्र 32,000 रुपये (2,800 युआन) रह गया.

माता-पिता के लिए लौटीं घर
शंघाई में रहते हुए यांग को अपने माता-पिता से अपनी जरूरतों के लिए आर्थिक मदद लेनी पड़ी. बाद में उन्हें पता चला कि उनके माता-पिता ने अपनी जरूरतें कम कर दी थीं और कर्ज भी लिया था, ताकि उनकी जरूरतें पूरी हो सकें. अक्टूबर 2022 में, जब यांग को अपनी मां की बीमारी और इलाज के बारे में पता चला, तो उन्होंने नौकरी छोड़ने और घर लौटने का फैसला किया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे अच्छी बातें बताईं और बुरी छुपाईं. अब मैं उनके साथ रहना चाहती हूं और उनसे दूर नहीं जाना चाहती.

सूअर पालन में सफलता
अप्रैल 2023 में, यांग ने अपने एक रिश्तेदार के सूअर फार्म को संभाल लिया. उन्होंने फार्मिंग के अनुभवों को एक लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म पर साझा करना शुरू किया. उनके वीडियोज में सूअरों के लिए चारा तैयार करना, उनकी देखभाल करना और फार्म की सफाई जैसे काम दिखाए गए. इन वीडियोज ने उन्हें 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स दिलाए. कभी-कभी वह फार्म पर काम करते हुए खूबसूरत ड्रेस पहनकर भी नजर आती हैं. यांग ने कहा कि मैं फार्म पर इतनी मेहनत करती हूं कि मेरी कमर और पीठ हर दिन दुखती है. पूरे दिन के बाद मेरी बदन से दुर्गंध आती है.

चोट लगने के बावजूद नहीं आई मेहनत में कमी
6 जनवरी को, यांग ने एक जमी हुई झील में मछली पकड़ते समय अपने बाएं पैर में आइस पिक से चोट लगा ली. इसके बावजूद मेहनत में कोई कमी नहीं की. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सकारात्मक संदेश दिया और खुद एक लकड़ी की छड़ी बनाकर चलने का सहारा लिया. यांग ने कहा कि अब मैं अपने माता-पिता के साथ रह सकती हूं. मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं.

Advertisement

सुअर पालन से हो रही काफी कमाई 
पिछले दो महीनों में, यांग ने सुअर पालन, मवेशी बिक्री और सोशल मीडिया प्रबंधन से 22.8 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है. वह अपने फार्म का विस्तार करना, एक विशेष स्टोर खोलना और भविष्य में एक होटल स्थापित करने की योजना बना रही हैं.

युवाओं में दिख रहा नया ट्रेंड
यह कहानी चीन में एक व्यापक बदलाव का संकेत देती है, जहां युवा अब पारंपरिक करियर की अपेक्षा अपनी रुचियों और जीवन की गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रहे हैं. जनवरी में, त्सिंगहुआ विश्वविद्यालय के एक स्नातक ने करियर ब्रेक के दौरान एक व्यावसायिक पाक कला स्कूल में दाखिला लिया. इसी तरह, जुलाई में ग्वांगडोंग प्रांत के दर्शनशास्त्र के छात्रों ने एक स्ट्रीट फूड स्टॉल चलाकर ग्राहकों से बौद्धिक चर्चाएं कीं और साथ ही ग्रिल सॉसेज बेचे.

Live TV

Advertisement
Advertisement