scorecardresearch
 

यात्री को हुए भयंकर दस्त, पूरे विमान में फैल गई गंदगी, पायलट को मजबूरी में... 

एक विमान के अंदर एक यात्री का पेट खराब हो गया. ये आम बात है लेकिन उसका पेट इस कदर खराब हुआ कि पूरे विमान में गंदगी मच गई और आखिरकार पायलट को विमान वापस लेना पड़ा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

खराब मौसम या विमान में तकनीकी खराबी के चलते अक्सर फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया जाता है या फिर वापस ले लिया जाता है. लेकिन क्या एक व्यक्ति के बार - बार पॉटी जाने के चलते ऐसा हो सकता है. हाल में एक फ्लाइट में ऐसे ही हालात हो गए.  डेल्टा की फ्लाइट ने शुक्रवार रात अटलांटा, जॉर्जिया से दो घंटे देरी से उड़ान भरी और स्पेन के बार्सिलोना के लिए रवाना हुई.

Advertisement

यात्री को हुआ भयंकर डायरिया

इसके पायलट को फ्लाइट वापस लेने के लिए तब मजबूर होना पड़ा जब 37,000 फीट की ऊंचाई पर एक व्यक्ति को भयंकर डायरिया हो गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भेजे गए एक मैसेज के अनुसार, शख्स के खराब पेट के चलते हर जगह गंदगी फैल गई थी. फ्लाइट के पायलट ने ग्राउंड को बताया: "यह एक बायोहाज़र्ड मुद्दा है, हमारे पास एक यात्री है जिसे बुरी तरह दस्त हो गया है. 

पूरे विमान में गंदगी थी

एक बार जब विमान वापस लौटा तो पूरे विमान में गंदगी थी, उसे साफ किया गया और डेल्टा को एक नया चालक दल ढूंढना पड़ा क्योंकि पुराने चालक दल का कथित तौर पर समय समाप्त हो गया था.

'मेरे बेटे के लिए थोड़ी देर और विमान उड़ाओ'

विमान में अक्सर ऐसी कई घटनाएं होती रहती हैं. इस महीने की शुरुआत में एक शख्स ने विमान यात्रियों को हैरान कर दिया था जब उन्होंने पायलट को लैंडिंग से पहले "थोड़ी देर तक उड़ान भरने" की रिक्वेस्ट की ताकि उसे अपने छोटे बेटे को बैठाने के लिए अधिक समय मिल सके.

Advertisement

'लैंडिंग को आधे घंटे लेट कर दो'
 
विमान में एक यात्री ने कहा कि उनके पिता के साथ दो बच्चे थे, जो थोड़े शैतान थे और पूरे सफर अपनी सीटों पर खड़े रहे और जब उतरने के लिए सभी को अपनी सीट बेल्ट बांधने का समय आया, तो उनके एक बच्चे ने इनकार कर दिया. नीचे बैठने के लिए. जब एक फ्लाइट अटेंडेंट ने ऐसे करने को कहा, तो पिता ने बच्चे को समझाने से इनकार कर दिया और मांग की कि फ्लाइट की लैंडिंग को और आधे घंटे लेट कर दिया जाए ताकि उनका बेटा थक कर खुद बैठ जाए.

 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement