scorecardresearch
 

प्लेन में यात्रियों को अचानक मिलने लगीं फ्लाइट क्रैश की फोटोज, फिर...

कुछ साल पहले हुए एयरक्रैश की तस्वीरों की वजह से इजराइल के तेल अवीव में एक फ्लाइट को टेक ऑफ के वक्त दोबारा रनवे से टर्मिनल की तरफ वापस लौटना पड़ा.

Advertisement
X
Turkish Airlines Crash 2009
Turkish Airlines Crash 2009
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यात्रियों को भेजी गईं प्लेन क्रैश की तस्वीरें
  • रनवे से वापस लौटी फ्लाइट

इजराइल के शहर तेल अवीव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. तेल अवीव की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के वक्त दोबारा अपने टर्मिनल पर वापस जाना पड़ा. दरअसल यात्रियों को रहस्यमय तरीके से भेजे गए विमान दुर्घटनाओं की भयावह तस्वीरों की वजह से फ्लाइट को को रनवे पड़ रोकना पड़ा.

Advertisement

अज्ञात सोर्स की ओर से भेजी गई तस्वीरों की वजह से फैले डर की वजह से प्लेन को दोबारा टर्मिनल में वापस जाना पड़ा और जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद लोगों के सामान की भी तालाशी ली गई. 

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने कथित तौर पर 'आईफोन एयरड्रॉप' के माध्यम से विमान दुर्घटनाओं की तस्वीरों को प्राप्त करने के बाद सिक्योरिटी अलार्म बजाया था. यह फ्लाइट तेल अवीव से इस्तांबुल की तरफ जा रही थी.

फ्लाइट में बैठे 160 यात्रियों के लिए 'बेन गुरियन हवाई अड्डे' पर अतिरिक्त सुरक्षा जांच की गई, लेकिन अधिकारियों ने यह खुलासा नहीं किया कि कितने लोगों को परेशान करने वाली तस्वीरें भेजी गईं.

Turkish Airlines Crash 2009, Amsterdam
Turkish Airlines Crash 2009, Amsterdam

विमान में बेठे कुछ यात्रियों को साल 2009 को एम्सटर्डम में हुए टर्किश एयरलाइंस के प्लेन क्रैश की तस्वीरें भेजी गईं, एम्सटर्डम में हुए इस प्लेन क्रैश में 9 लोगों की जान गई थी.

Advertisement

वहीं कुछ और यात्रियों को साल 2013 को सैन फ्रांसिस्को में हुए एशियाना एयरलाइंस क्रैश की तस्वीरें भेजी गईं. विमान में ही सवार एक यात्री डायना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस वाकये के बाद एक महिला बेहोश हो गई और एक को पैनिक अटैक भी आ गया.

इजराइली पुलिस ने इस घटना के बाद 9 इजराइली नागरिकों के अरेस्ट किया है. अगर यह सभी घटना के दोषी पाए जाते हैं तो वहां के कानून के हिसाब सभी को गलत जानकारी देने के जुर्म में 3 साल तक की सजा हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement