सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी-कभी किसी का वायरल होना अच्छा भी होता है,तो वहीं किसी के लिए ये अहितकर भी बन जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें एक महिला रो रही बच्ची को अपनी विंडो सीट नहीं देती है. इस घटना का वीडियो फ्लाइट में ही मौजूद एक पैसेंजर बना लेता है.
अब जब सीट को लेकर उपजे इस विवाद का फुटेज वायरल हुआ है, तो बच्ची को सीट नहीं देने वाली महिला को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. वहीं इस वायरल वीडियो से उसके जीवन पर ऐसा प्रभाव पड़ता है कि उसकी नौकरी तक चली गई. अब इस घटना पर इंटरनेट यूजर्स दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं.
महिला ने किया वायरल वीडियो की वजह से जॉब जाने का दावा
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ( X) पर @OliLondonTV नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है - एक पैसेंजर ने रोते हुए बच्चे को अपनी विंडो सीट देने से इनकार कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद उस महिला के खिलाफ काफी नफरत फैलाई गई. इसके बाद पैसेंजर ने एयरलाइन के खिलाफ केस कर दिया.
पोस्ट में आगे लिखा है- ब्राजील की महिला यात्री जेनिफर कास्त्रो GOL एयरलाइंस की फ्लाइट में खिड़की वाली सीट पर बैठी थीं. जब एक बच्ची ने रोते हुए उनसे खिड़की वाली सीट मांगी तो उन्होंने इनकार कर दिया. तभी एक अन्य यात्री ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में वायरल हो गया.
महिला यात्री ने दावा किया है कि उसे बैंकर के रूप में अपनी नौकरी से निकाल दिया गया और अब वह ऑनलाइन नफरत के कारण अपने घर से बाहर नहीं जा सकती है. वह अपनी तय सीट पर बैठी थीं, जब एक बच्ची रोने लगी, क्योंकि वह खिड़की के पास बैठना चाहती थी, लेकिन कास्त्रो ने ब्राजील में GOL एयरलाइंस की घरेलू उड़ान में अपनी सीट देने से मना कर दिया. उसने अब एयरलाइन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, क्योंकि उसने खुलासा किया है कि वीडियो वायरल होने के बाद उसका जीवन बर्बाद हो गया है.
दो पक्ष में बंटे यूजर
इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लोग देख चुकें हैं और 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि पोस्ट पर 7 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं. इस पोस्ट पर कई लोगों ने जहां महिला को सीट नहीं देने के लिए उनकी आलोचना करते दिखे, वहीं कई यूजर ने महिला का भी पक्ष लिया है.