
इंस्टाग्राम पर एक कमेंट के चलते दो लोगों में ऐसा प्यार हुआ कि अब दोनों ने हमेशा एक साथ रहने का फैसला किया है. दरअसल, ब्रैडली एल्कॉक नामक शख्स को उनकी इंस्टाग्राम फोटो पर किसी ने 'हैंडसम' लिखा तो वह उस समय काफी खुश हो गए. यह कमेंट उन्हें सामंता गार्शिया नामक महिला ने किया था.
'मिरर' में छपी एक खबर के मुताबिक, 24 वर्षीय ब्रैडली इंग्लैंड में कोवेंट्री के रहने वाले हैं. वहीं, 29 साल की सामंता मेक्सिको में रहती हैं. ब्रैडली ने कुछ समय पहले ही सामंता को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था. दोनों एक दूसरे से 8 हजार किलोमीटर दूर अलग-अलग देशों में रहते हैं.
ब्रैडली ने बताया कि सामंता ने उनकी एक फोटो पर कमेंट किया था, जिसके बाद उन्होंने सामंता को 'हैलो' का मैसेज भेजा था. इसके बाद से दोनों के बीच बात शुरू हुई. उन दोनों के बीच सबसे बड़ी दिक्कत थी भाषा की. क्योंकि दोनों अलग-अलग देशों के रहने वाले थे, इसलिए दोनों की भाषाएं भी बिल्कुल अलग थीं.
दोनों स्पैनिश भाषा में एक दूसरे से बात करते थे. ब्रैडली को स्पैनिश नहीं आती थी, इसलिए वह ऑनलाइन ट्रांसलेटर की मदद से सामंता से बात करते थे. ब्रैडली ने बताया, ''मैं एक सुपरमार्केट में काम करता हूं. मेरी अक्सर नाइट शिफ्ट होती है. हम दोनों पूरा-पूरा दिन मैसेज के जरिए एक दूसरे से बात करते थे. फिर हमने एक दिन वीडियो कॉल करने का सोचा. और पूरे एक महीने बाद हम दोनों की वीडियो कॉल के जरिए बात हुई.''
उन्होंने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान भी वह ऑनलाइन ट्रांसलेटर की सहायता से सामंता से बात कर रहे थे. ब्रैडली ने कहा, ''मैं हमेशा से ही स्पैनिश भाषा पसंद करता आया हूं. फिर मुझे सामंता ने भी इसे सीखने के लिए प्रोत्साहित किया.'' इसके बाद अक्टूबर 2019 में ब्रैडली ने स्पैनिश सीखने के लिए एक ट्यूटर भी हायर किया.
ब्रैडली ने बताया कि वह दिन में 10 से 15 मिनट के लिए स्पैनिश बोलने की प्रैक्टिस भी करते थे. समय बीतता गया और उनकी स्पैनिश भाषा पर पकड़ बनती गई. लेकिन कोरोना के कारण उनका ट्यूटर स्पेन वापस चला गया. जिसके बाद ब्रैडली ऑनलाइन वेबसाइट की सहायता से स्पैनिश सीखने लगे.
जब लॉकडाउन में ढील मिलनी शुरू हुई तो ब्रैडली मे मेक्सिको जाने का प्लान बनाया. उन्होंने बताया, ''पहले हमने अप्रैल 2020 में मिलने का प्लान बनाया था. लेकिन वह कैंसिल हो गया. फिर मैंने अक्टूबर में फिर से बुकिंग करवाई और इस बार यह प्लान सफल रहा.''
दोनों ही इस मीटिंग के लिए बेहद उत्साहित थे. ब्रैडली ने बताया कि जैसे कि उनका प्लेन मेक्सिको में लैंड किया, वह और भी ज्यादा उत्साहित होते गए. जैसे ही दोनों एक दूसरे मिले पहले तो कुछ घंटों तक काफी नर्वस दिखे. लेकिन धीरे-धीरे ये घबराहट भी दूर हो गई.
ब्रैडली ने बताया कि दोनों ने पूरे तीन सप्ताह एक साथ बिताए. दोनों मेक्सिको की काफी सारी जगह गए जहां ब्रैडली को स्पैनिश की प्रैक्टिस करने का मौका मिले. इसके बाद ब्रैडली सामंता के माता पिता से भी मिले. उन्होंने बताया ''सामंता के माता पिता बहुत ही प्यारे हैं. हमने उनके घर पर काफी अच्छा वक्त बिताया.''
इसके बाद जब ब्रैडली वापस इंग्लैंड आ गए तो उन्होंने सामंता को वहां बुलाने का सोचा. लेकिन कोरोना वायरस की पाबंदियां एक बार फिर से बढ़ गईं. और यह प्लान फिर 6 महीनों बाद सफल हो पाया. ब्रैडली चाहते थे कि सामंता कम से कम पांच महीने इंगलैंड में बिताएं ताकि वह इंग्लैंड के बारे में अच्छे से जान पाएं. अब दोनों ने सगाई भी कर ली है. ब्रैडली ने बताया कि वह अब अगले ट्रिप में फिर से मेक्सिको जाएंगे ताकि दोनों वहां शादी कर पाएं.