अमेरिका के फ्लोरिडा में रेस्टोरेंट के बाहर एक पिता उस वक्त हैरान रह गए जब उनके बच्च्चे ने उन्हें सीवर में कछुए जैसा जीव दिखाया. हालांकि जब पिता उसके पास पहुंचे तो उनकी आंखें फटी रह गई क्योंकि बच्चा जिसे कछुआ समझ रहा था असल में वो एक विशालकाय मगरमच्छ था जो बाहर आने की कोशिश कर रहा था.
उस शख्स ने बताया कि उसके 2 साल के बेटे ने रेस्टोरेंट के बाहर सीवर में एक "कछुए" की मौजूदगी के बारे में सचेत किया. जब उसके पिता ने नाले के पास जाकर देखा तो वहां एक बड़े मगरमच्छ का कब्जा था.
जो ब्रेनर ने कहा कि वह जैक्सनविले में कैंटीना रेस्टोरेंट के बाहर खड़े थे जहां नाले में एक जीव को देखकर उनका बेटा डर गया और उन्हें इसकी जानकारी दी.
ब्रेनर द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में बच्चे को मगरमच्छ से डरते हुए उसे "हैलो मिस्टर एलीगेटर!" कहते हुए आसानी से देखा जा सकता है.
इससे पहले इंग्लैंड के यॉर्कशायर में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. एक महिला उस वक्त बेहद डर गई थी जब उसने अपने घर के पिछले हिस्से में 4 फीट लंबे "मगरमच्छ को खुले में घूमते हुए देखा था.
मगरमच्छ को देखने के बाद महिला बेहद डर गई थी और उसने कई घंटों तक खुद को अपने बेडरूम में बंद कर लिया था. हालांकि अमेरिका में इस शख्स ने बहादुरी दिखाते हुए मगरमच्छ को सफलतापूर्वक कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें: