अब पहली नजर के बजाय पहली उड़ान का प्यार परवान चढ़ रहा है. हवाई अड्डों पर घंटों तन्हा बिताने के दिन हवा हुए अब एयरपोर्ट डेटिंग के जरिए आप लंबी हवाई उड़ान पर मनपसंद साथी के साथ सुहाने सफर का आनंद ले सकते हैं.
वेब जगत से जुड़े स्टीव पास्टरनेक ने ऐसे ही विमान यात्रियों के लिए ‘मीटिंगएटदीएयरपोर्ट डाट काम’ साइट शुरू की है जो हवाई यात्रा पर जाने वाले लोगों को हवाई अड्डे पर ही साथी का चुनाव करने में मदद करती है.
इस वेबसाइट के दुनियाभर में 20 हजार से अधिक सदस्य हैं. पास्टरनेक के दिमाग में मियामी हवाई अड्डे पर अपने विमान के उड़ने की प्रतीक्षा करते हुए इस प्रकार की साइट बनाने का विचार आया था.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पास्टरनेक का दावा है कि इस वेबसाइट के दुनियाभर में 20 हजार सदस्य हैं. अभी तक अमेरिका, मैक्सिको और जर्मनी में लोगों ने इस साइट में काफी रूचि दिखायी है.