scorecardresearch
 

'तुम्हारी वजह से नौकरी गई , अब तो...', फूड डिलीवरी न मिलने पर की शिकायत तो एजेंट ने दी धमकी

हाल में एक शख्स ने फूड डिलवरी एप से फूड ऑर्डर किया और घर पर खाना न पहुंचने के चलते उसने कंपनी में शिकायत कर दी. नतीजा ये हुआ कि उसे डिलीवरी एजेंट का मैसेज आया और उसने तो उसे धमकी ही दे डाली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

फूड डिलीवरी से आज के समय में जिंदगी थोड़ी ज्यादा आसान हो गई है. लोग फूड डिलीवरी एप से झटपट खाना ऑर्डर कर आधे घंटे में पा लेते हैं. लेकिन कई डिलीवरी एजेंट को एड्रेस तक पहुंचने या डिलीवरी सही जगह पहुंचाने में काफी दिक्कत होती है. वहीं कई बार कस्टमर की शिकायत होती है कि डिलीवरी लेट मिली या मिली ही नहीं. 

Advertisement

'तुमने कंपनी में शिकायत क्यों की...?'

हाल में एक शख्स को जब डोर डैश एप से मंगाई उसकी फूड डिलीवरी नहीं मिली तो उसने फूड डिलीवरी कंपनी को शिकायत कर दी. इससे भड़के डिलीवरी एजेंट ने कस्टमर को धमकी तक दे डाली. शख्स ने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया है. शख्स ने डिलीवरी एजेंट के साथ चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें डिलीवरी एजेंट पूछता है- तुमने कंपनी में शिकायत क्यों की कि खाना मिसिंग है? जबकि मैंने तुम्हारे घर पर खाना डिलीवर किया है.  

'शिकायत करने से पहले एक बार..'

इसपर कस्टमर ने जवाब दिया कि खाना घर के बाहर नहीं था. डिलीवरी एजेंट ने फिर जवाब दिया- मैं तुम्हारे घर की सीढ़ियां नहीं चढ़ना चाहता था इसलिए मैंने खाना नीचे ही रख दिया था. शिकायत करने से पहले एक बार देख तो लेते, तुम्हारी वजह से मेरी नौकरी चली गई. 

Advertisement

'तुम्हारी वजह से नौकरी गई , अब तुम...'

कस्टमर ने जवाब दिया- मेरा ये इरादा नहीं था कि तुम्हारी नौकरी जाए. मैं बस अपना खाना चाहता था. इसपर डिलीवरी एजेंट ने कहा- अब मेरे नुकसान की भरपाई करो वरना मैं तुम पर मुकदमा करूंगा.

शख्स ने पूरे किस्से को जब शेयर किया तो लोग इस पर ढेरों रिएक्शन देने लगे. एक ने लिखा- तुम परेशान मत हो, इस एजेंट ने पहले भी ऐसी चीजें की होंगी तब जाकर उसकी नौकरी गई है. वहीं एक अन्य ने लिखा- उसकी गलती है, कंपनी का नाम डोरडोश है डाउनस्टेयर डैश नहीं.

 

Advertisement
Advertisement