scorecardresearch
 

25 साल छोटी लड़की के प्यार में डूबा दिखा ये स्टार खिलाड़ी, फोटोज वायरल

ब्राजील के रिटायर्ड फुटबॉल खिलाड़ी रोमारियो 25 साल छोटी लड़की के प्यार में हैं. रोमारियो और उनकी नई प्रेमिका ने अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं जिनमें दोनों प्यार में डूबे नजर आते हैं.

Advertisement
X
मार्सेले सिओलिन और रोमारियो
मार्सेले सिओलिन और रोमारियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महान खिलाड़ियों में होती है रोमारियो की गिनती
  • 31 साल की मार्सेल सियोलिन बनीं प्रेमिका

ब्राजील के दिग्‍गज फुटबॉल खिलाड़ी रोमारियो 25 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर कई बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की हैं. रोमारियो की गिनती फुटबॉल के महानतम खिलाड़‍ियों में होती है. उनकी प्रेमिका मार्सेल सियोलिन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई रोमांटिक फोटोज पोस्ट की हैं. सियोलिन डिजिटल इंफ्लूएंसर के तौर पर काम करती हैं.  

Advertisement

कुछ दिन पहले रोमारियो ने रैप फेस्टिवल के दौरान 31 साल की मार्सेल सियोलिन के साथ पहली बार एक फोटो शेयर किया था. इसी के बाद दोनों के अफेयर की खबर सामने आई थी. साल 1995 में रोमारियो का पत्‍नी मोनिका सानटरो से अलगाव हो गया था. 56 साल के रोमारियो फिलहाल राजनीति में सक्रिय हैं. 

6 बच्‍चे हैं अलग-अलग रिलेशनशिप से 

इससे पहले रोमारियो अलग-अलग रिलेशनशिप में रह चुके हैं. उनकी आखिरी गर्लफ्रेंड 22 साल की स्‍टूडेंट अना कैरोलिन नजारियो रही थीं. उनके कुल 6 बच्‍चे हैं. एक एक्‍ट्रेस से उनका अफेयर था, जिसके साथ एक बच्‍चे का भी जन्‍म हुआ. जबकि वह तब अपनी दूसरी बीवी डेनियल फवातो के साथ रिलेशनशिप में भी थे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Romário (@romariofaria)


रोमांटिक लाइफ को लेकर किया था खुलासा
कुछ दिन पहले रोमारियो ने एक लेख में अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले थे. उन्होंने कहा था कि कई बार वे मैच से पहले पत्‍नी के साथ रोमांटिंक पल व्‍यतीत करते थे. उन्होंने कहा था कि मैच से पहले सेक्स से उन्हें काफी फायदा होता था. 56 साल के रोमारियो विश्‍वकप जीतने वाली ब्राजील की टीम के सदस्‍य थे. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement