scorecardresearch
 

उद्घाटन के दौरान ही टूटा पुल, पत्नी के साथ नाले में गिरे 'नेताजी'!

एक पुल का उद्घाटन समारोह चल रहा था. इसी दौरान बहुत सारे लोग उस पुल पर चढ़ गए. इसी दौरान पुल टूट गया और उस पर चढ़े लोग नीचे नाले में गिर गए.

Advertisement
X
मेयर समेत कई अधिकारी नाले में गिरे
मेयर समेत कई अधिकारी नाले में गिरे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाले से 10 फीट ऊपर था पुल
  • मेयर की पत्नी और रिपोर्टर्स भी नाले में गिरे

एक पुल के उद्घाटन के लिए शहर के मेयर और दूसरे अधिकारी पहुंचे थे. जब वे लोग इस पुल पर चढ़े तभी वह टूट गया और मेयर समेत करीब 2 दर्जन लोग नीचे नाले में गिर गए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

मामला मैक्सिको के क्वेर्निवाका का है. शहर के मेयर नदी के ऊपर बने एक फुटब्रिज का उद्घाटन कर रहे थे. वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बने इस पुल को फिर से तैयार किया गया था. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चेन्स से बोर्ड्स अलग होने की वजह से यह घटना हुई.

शहर के काउंसिल मेंबर्स और दूसरे लोकल अधिकारी 3 मीटर (10 फीट) नीचे नाले में मौजूद पत्थरों पर गिर गए. Morelos राज्य के गर्वनर Cuauhtémoc Blanco ने बताया कि नाले में गिरनेवालों में मेयर, उनकी पत्नी, कई अधिकारी और रिपोर्टर्स शामिल थे. कई लोगों को चोटे लगीं. जिसके बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.

bridge collapse

रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर José Luis Urióstegui को भी हॉस्पिटल ले जाया गया था. उन्हें हल्की चोट लगी थी और वह खतरे से बाहर हैं. माना जा रहा है कि कैपेसिटी से ज्यादा लोगों के पुल पर चढ़ जाने की वजह से यह घटना हुई.

Advertisement

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लोग नाले में गिर दिख रहे हैं. उन लोगों को वहां से निकालने का काम भी चल रहा है.

Advertisement
Advertisement