ब्राजील की रहने वाली एक लड़की और एक भारतीय लड़का की चीन में मुलाकात हुई. दोनों को प्यार हो गया, लेकिन फिर कपल अपने-अपने देश लौट आए. इसके बाद अलग-अलग टाइमजोन में रहकर दोनों ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चलाई. अब कपल एक साथ रहने लगे हैं और अपनी लव स्टोरी शेयर की है.
कपल का कहना है कि सही समय आने पर वे शादी करेंगे. फिलहाल दोनों का फोकस करियर पर है. इस कपल ने कुछ दिनों पहले ही अपनी पहली एनिवर्सरी मनाई है.
साहिल भारत के रहने वाले हैं और उनकी गर्लफ्रेंड मारिया ब्राजील से हैं. साहिल ने बताया कि मारिया और वह पेशे से मॉडल हैं. पहली मुलाकात कैसे हुई? इस पर साहिल ने बताया कि वह मॉडलिंग के सिलसिले में चीन गए थे, मारिया भी चीन में ही थीं. शाम को वह एक रेस्टोरेंट में गए, यहां उनकी नजर पहली बार मारिया पर पड़ी. साहिल ने कहा कि वह 17 अक्टूबर 2021 का दिन था.
साहिल ने हंसते हुए कहा- 'मारिया तो मुझे देखकर पागल हो गई थी, उसने तो मेरे जैसा लड़का देखा ही नहीं देखा था'. रेस्टोरेंट की इस मुलाकात के बाद ही हमारी बातचीत शुरू हुई. साहिल ने कहा कि 26 अक्टूबर को मेरा जन्मदिन था. इस दिन भी हम दोनों की मुलाकात हुई, इसके बाद तो हम दोनों एक-दूसरे के और करीब आ गए.
चीन में हुई मुलाकात के बाद हम दोनों अपने-अपने देश आ गए. साहिल ने माना कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए काफी दिक्कत आई. जब ब्राजील में दिन होता था तो भारत में रात होती थी. एकबारगी को तो उन्होंने एक-दूसरे को छोड़ने पर भी विचार किया.
साहिल ने कहा कि मारिया ने फैसला किया वह भारत आएगी. 15 मई 2022 को वह आईं और 20 मई 2022 को पांच दिन बाद वापस चली गईं. मारिया ने कहा कि उनके मन में भारत को लेकर कई भ्रांतियां थीं. लेकिन यहां आकर सारे कन्फ्यूजन दूर हो गए.
साहिल ने कुछ समय बीतने के बाद मारिया से कहा कि वह अपने माता-पिता से उसे मिलवाना चाहता है. इसके बाद मारिया दोबारा दिल्ली आईं और साहिल के माता-पिता से मिलीं. मारिया को देखकर साहिल के परिजन भी काफी खुश हुए. साहिल ने कहा कि सबसे पहले मारिया को उन्होंने अपनी दादी से मिलवाया था. साहिल ने कहा कि उनके परिजनों ने मारिया को देख उसकी सुंदरता की खूब तारीफ की.
जब मारिया के पिता रह गए सरप्राइज्ड
साहिल ने बताया कि मारिया के साथ वह लिविंग रिलेशनशिप में हैं. सही समय आने पर वह एक दूसरे से शादी भी करेंगे. साहिल ने कहा अपने परिवार में पहले शख्स होंगे जिनकी कोई गर्लफ्रेंड बनी होगी. साहिल ने कहा कि मारिया संग लिविंग रिलेशनशिप के लिए उन्हें परिवार को काफी समझाना पड़ा था.
साहिल ने कहा कि जब वह मारिया के पिता से मिले तो उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ कि वह सिगरेट-शराब नहीं पीते हैं.