scorecardresearch
 

'अरे यहां की सारी लड़कियां कहां हैं?', पाकिस्तान में विदेशी इंफ्लूएंसर को जब नहीं दिखीं महिलाएं!

एक व्लॉगर ने हाल ही में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एक सवाल उठाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. उसने पूछा, 'अरे यहां की सारी लड़कियां कहां हैं?. यह सवाल करने के बाद, वीडियो में एयरपोर्ट का माहौल दिखाया गया, जहां ज्यादातर लोग पुरुष नजर आ रहे थे.

Advertisement
X
जब पाकिस्तान में विदेशी इंफ्लूएंसर को नहीं दिखी एक भी लड़कियां-Image Credit-@princesapolynesia
जब पाकिस्तान में विदेशी इंफ्लूएंसर को नहीं दिखी एक भी लड़कियां-Image Credit-@princesapolynesia

एक व्लॉगर ने हाल ही में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एक सवाल उठाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. उसने पूछा, 'अरे यहां की सारी लड़कियां कहां हैं?'. यह सवाल करने के बाद, वीडियो में एयरपोर्ट का माहौल दिखाया गया, जहां ज्यादातर पुरुष ही नजर आ रहे थे.

Advertisement

व्लॉगर ने अपने एक्सप्रेशन से यह जाहिर किया कि उसे यह काफी अजीब लगा कि एक बड़े एयरपोर्ट पर महिलाओं की संख्या इतनी कम क्यों है. उसने कहा कि अक्सर दूसरे देशों के एयरपोर्ट पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में नजर आती हैं, लेकिन यहां नजारा बिल्कुल अलग था.

व्लॉगर ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट के बाद शहर के बाजारों और गलियों का भी नजारा दिखाया, और वाकई में, इन जगहों पर भी शायद ही कोई महिला नजर आ रही थी. ये देखकर उसने वीडियो में अपनी हैरानी जताई. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, और सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई.

देखें पोस्ट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Za 💕 (@princesapolynesia)

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
कुछ लोग इस वीडियो पर मजाकिया कमेंट कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा-शायद सब घर पर हैं या शॉपिंग मॉल में! वहीं, कुछ ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि व्लॉगर को महिलाओं के मिलने के लिए सही जगहें ढूंढनी चाहिए. 

Advertisement

कुछ लोगों ने व्लॉगर की आलोचना करते हुए कहा कि उसे पाकिस्तान की संस्कृति की सही समझ नहीं है. एक यूजर ने कमेंट किया-अगर व्लॉगर को पाकिस्तान में लड़कियां देखनी हैं, तो उसे शॉपिंग मॉल, कपड़ों के बाजार या चुड़ियों की दुकानों पर जाना चाहिए. वहां आपको लड़कियां जरूर मिलेंगी, बल्कि वहां मर्द ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे!

गंभीर बहस भी छिड़ी

हालांकि, कई यूजर्स ने इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए पाकिस्तान में महिलाओं की आजादी और उनकी सार्वजनिक जगहों पर मौजूदगी को लेकर सवाल उठाए. कुछ ने लिखा-यह दिखाता है कि समाज में महिलाएं कितनी सीमित हैं और उन्हें कितनी आजादी मिलती है. वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि यह वीडियो पाकिस्तान की असलियत को सामने लाता है, जहां महिलाएं सार्वजनिक जगहों पर बहुत कम दिखती हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement