एक व्लॉगर ने हाल ही में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एक सवाल उठाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. उसने पूछा, 'अरे यहां की सारी लड़कियां कहां हैं?'. यह सवाल करने के बाद, वीडियो में एयरपोर्ट का माहौल दिखाया गया, जहां ज्यादातर पुरुष ही नजर आ रहे थे.
व्लॉगर ने अपने एक्सप्रेशन से यह जाहिर किया कि उसे यह काफी अजीब लगा कि एक बड़े एयरपोर्ट पर महिलाओं की संख्या इतनी कम क्यों है. उसने कहा कि अक्सर दूसरे देशों के एयरपोर्ट पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में नजर आती हैं, लेकिन यहां नजारा बिल्कुल अलग था.
व्लॉगर ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट के बाद शहर के बाजारों और गलियों का भी नजारा दिखाया, और वाकई में, इन जगहों पर भी शायद ही कोई महिला नजर आ रही थी. ये देखकर उसने वीडियो में अपनी हैरानी जताई. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, और सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई.
देखें पोस्ट
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
कुछ लोग इस वीडियो पर मजाकिया कमेंट कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा-शायद सब घर पर हैं या शॉपिंग मॉल में! वहीं, कुछ ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि व्लॉगर को महिलाओं के मिलने के लिए सही जगहें ढूंढनी चाहिए.
कुछ लोगों ने व्लॉगर की आलोचना करते हुए कहा कि उसे पाकिस्तान की संस्कृति की सही समझ नहीं है. एक यूजर ने कमेंट किया-अगर व्लॉगर को पाकिस्तान में लड़कियां देखनी हैं, तो उसे शॉपिंग मॉल, कपड़ों के बाजार या चुड़ियों की दुकानों पर जाना चाहिए. वहां आपको लड़कियां जरूर मिलेंगी, बल्कि वहां मर्द ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे!
गंभीर बहस भी छिड़ी
हालांकि, कई यूजर्स ने इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए पाकिस्तान में महिलाओं की आजादी और उनकी सार्वजनिक जगहों पर मौजूदगी को लेकर सवाल उठाए. कुछ ने लिखा-यह दिखाता है कि समाज में महिलाएं कितनी सीमित हैं और उन्हें कितनी आजादी मिलती है. वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि यह वीडियो पाकिस्तान की असलियत को सामने लाता है, जहां महिलाएं सार्वजनिक जगहों पर बहुत कम दिखती हैं.