आपने देखा होगा कि अक्सर लोग विदेशी पर्यटकों के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन, कई बार फोटो की ज्यादा डिमांड की वजह से पर्यटक परेशान भी नजर आते हैं. हाल ही में फोटो की ज्यादा डिमांड की वजह से एक विदेशी महिला पर्यटक ने ऐसा तरीका निकाला कि उसके बाद से उन्हें कमाई भी होने लगी.
दरअसल, इस विदेशी महिला ने अपने साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए 100 रुपये चार्ज लेना शुरू कर दिया. सेल्फी के चार्ज लेने के लिए पहले महिला ने एक बोर्ड बनाया, इस बोर्ड को देखकर ही लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाने पहुंच गए. अब महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'एक सेल्फी के 100 रुपये'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि सेल्फी की भारी डिमांड को देखते हुए महिला ने एक बोर्ड बनाया, जिसपर '1 Selfie 100 Rs.' लिखा. इसके बाद लोग खुद ही उनके पास आने लगे और उन्होंने 100-100 रुपये देकर फोटो क्लिक करवाना शुरू कर दिया. अब महिला के इस नए 'बिजनेस' का वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स ना सिर्फ कमेंट कर रहे हैं, बल्कि इसे बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं.
वीडियो Angelinali777 यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को 3.2 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) बार देखा जा चुका है और 90 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. ये विदेशी महिला ट्रेवल के वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं और अब उनका ये वीडियो चर्चा में है. महिला ने अपने अकाउंट पर इंडिया में ही घूमने के कई वीडियो शेयर किए हैं.
हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि भारत में ये वीडियो कहां का है. वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है कि इसके साथ 18 फीसदी टैक्स भी लगाना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 100 के आगे एक जीरो और लगाना चाहिए. साथ ही लोग इस बिजनेस प्लान की तारीफ भी कर रहे हैं.