scorecardresearch
 

अमेरिकी फोटोग्राफर का UFO पर दावा, US एयरफोर्स ने छिपाई है जानकारी

पैराडाइम रिसर्च ग्रुप के सेवानिवृत्त वायु सेना कैप्टन रॉबर्ट सालास के नेतृत्व में परमाणु परीक्षणों में एलियन के हस्तक्षेप के विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ रॉबर्ट जैकब्स ने स्वीकार किया कि, "मैं अमेरिका वायु सेना के कवर अप का हिस्सा था.'' बता दें कि जैकब्स शुरुआती अमेरिकी परमाणु मिसाइलों की तस्वीर खींचने वाली टीम का नेतृत्व किया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलियन और यूएफओ को लेकर अमेरिका में सनसनीखेज दावा
  • वायु सेना के पूर्व फोटोग्राफर ने कहा, मुझे सूचना दबाने के लिए मजबूर किया गया

एलियन को लेकर इन दिनों अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में चर्चा का बाजार गर्म है. ऐसे में अमेरिका के एयरफोर्स के एक पूर्व फोटोग्राफर के दावे ने सनसनी मचा दी है. फोटोग्राफर ने कहा है कि मैं उस अभियान का भागीदार हूं जिसमें यूएफओ से जुड़ी जानकारी को लोगों से छिपाया गया था.

Advertisement

पैराडाइम रिसर्च ग्रुप के सेवानिवृत्त वायु सेना कैप्टन रॉबर्ट सालास के नेतृत्व में परमाणु परीक्षणों में एलियन के हस्तक्षेप के विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ रॉबर्ट जैकब्स ने स्वीकार किया कि, "मैं अमेरिका वायु सेना के कवर अप का हिस्सा था.'' बता दें कि जैकब्स शुरुआती अमेरिकी परमाणु मिसाइलों की तस्वीर खींचने वाली टीम का नेतृत्व किया था.

डॉ जैकब्स ने बताया कि 1960 में "उन दिनों लॉन्चपैड पर बहुत सारी मिसाइलें उड़ रही थी और हाई-रिज़ॉल्यूशन मूवी फुटेज ने वैज्ञानिकों को काम करने में मदद की. उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 1964 को, वह एक 8,000 मील प्रति घंटे की मिसाइल के फुटेज को कैप्चर करने के लिए एक अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन फिल्म कैमरा का उपयोग कर रहे थे.

परीक्षण के बाद ही उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारी मेजर फ्लोरेंज़ जे मैन्समैन के कार्यालय में बुलाया गया जहां उनसे पूछा गया कि वह क्या कर रहे थे. उन्होंने कहा, मैंने उस फुटेज को देखा जो  पिछले दिन कैप्चर किया गया था तो उससे पता चला कि मैन्समैन किस बारे में बात कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि उस में वीडियो धीमी गति में, एक तश्तरी के आकार का यूएफओ तेज गति से चलने वाले डमी वारहेड के चारों ओर देखा जा सकता था और उस पर प्रकाश की कई किरणें केंद्रित थी.

सबसे पहले, उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शरारत कर रहे हैं. जब उन्होंने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं तो उनसे ठीक वही पूछा गया जो उन्हें लगा कि वीडियो फिल्म में दिख रहा था.

उन्होंने दावा किया कि उन्हें अफसरों की तरफ से ताकीद की गई कि, "आपको ऐसा फिर कभी नहीं करना है और "जहां तक ​​​​आपका संबंध इस घटना से है, ऐसा कभी (यूएफओ और एलियन) नहीं हुआ है यही कहना है"

डॉ जैकब्स ने कहा कि इस बैठक के दौरान, मैन्समैन ग्रे सूट में दो पुरुष उन्हें घेरे चुपचाप खड़े थे जिसको लेकर उनका मानना है कि वो सीआईए एजेंट थे. इसके बाद उन्होंने 17 सालों तक कैलिफोर्निया में बिग सुर के पास कैद किए गए उस असाधारण फुटेज का रहस्य बनाकर रखा.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement