लगता है चीन के कुछ लोग घटिया ड्राइविंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं. अभी पूरा एक साल भी नहीं गुजरा है जब चीन में दुनिया का सबसे घटिया स्कूटर राइडर देखा गया था. अब चीन में ही संभवत: दुनिया का अब तक का सबसे घटिया कार ड्राइवर भी मिल गया है.
पार्किंग स्लॉट से अपनी कार को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति के वीडियो फुटेज को देखा जाए तो आप भी मान जाएंगे कि शायद इस व्यक्ति ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. लगता है चीन की भी सबसे घटिया ड्राइवर की खोज खत्म हो गई है. हो सकता है ये वीडियो आपको किसी कॉमेडी शो की तरह हंस-हंसकर लोटपोट होने पर भी मजबूर कर दे.
यह व्यक्ति 10 मिनट से ज्यादा वक्त तक अपनी कार को पार्किंग स्लॉट से बाहर निकालने के लिए जूझता रहा. हालांकि आखिरकार उसे सफलता मिल गई, लेकिन इस 10 मिनट में उसने बगल में खड़ी कारों को कई बार एहसास कराया कि आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है.
10 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो को फॉस्ट फॉरवर्ड किया गया है, ताकि आपका भी समय बचे. लेकिन ये 10 मिनट अगल-बगल खड़ी कारों के लिए भारी गुजरे और उसने कम से कम 15 बार तो पड़ोस में खड़ी कार पर टक्कर मारी. हालांकि वीडियो में देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि उसके पास अपनी कार को बैक करने के लिए भरपूर जगह थी, लेकिन वो तो आज घर से कुछ और ही ठानकर निकला था.
इस वीडियो में जो आप नहीं देखेंगे वो ये कि इस रोचक वीडियो का अंत ड्राइवर के लिए बुरा हुआ. पुलिस ने उस व्यक्ति को ढूंढ़ लिया, उसका लाइसेंस जब्त करके ड्राइवर पर हिट एंड रन का मामला भी दर्ज किया गया है.
घटिया कार ड्राइविंग का वीडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाएं...
{mospagebreak}देखें घटिया कार ड्राइविंग का वीडियो...
दुनिया के सबसे घटिया स्कूटर राइडर को देखने के लिए अगले पेज पर जाएं...
{mospagebreak}ये जनाब हैं दुनिया के सबसे घटिया स्कूटर राइडर