scorecardresearch
 

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में साढ़े चार लाख अभ्‍यर्थी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) तथा अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिये कल होने वाली आईआईटी-जेईई-2010 परीक्षा के लिये देश भर से चार लाख 72 हजार अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) तथा अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिये कल होने वाली आईआईटी-जेईई-2010 परीक्षा के लिये देश भर से चार लाख 72 हजार अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया है.

जेईई 2010 आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर टी. एस. नटराजन ने बताया कि देश के 15 आईआईटी संस्थानों, आईटी-बीएचयू तथा आईएसएम धनबाद की कुल 10 हजार सीटों के लिये सात आईआईटी जोनों में से प्रत्येक में औसतन 60 से 80 हजार अभ्‍यर्थी परीक्षा देंगे.

इस बार सामान्य वर्ग के सफल अभ्‍यर्थियों की ऑनलाइन काउंसेलिंग होगी. ऐसा संस्थान परिसरों में अभ्‍यर्थियों की भीड़ को खत्म करने के लिये किया गया है. नटराजन ने बताया कि अन्य पिछड़े वर्गों के लिये परिसर में ही काउंसिलिंग होगी ताकि उनके आरक्षण सम्बन्धी दावों की सच्चाई परखने के लिये प्रमाणपत्रों की जांच की जा सके.

Advertisement

उन्होंने कहा ‘‘परीक्षा में तीन-तीन घंटे के दो प्रश्नपत्र दिये जाएंगे. दोनों पचरें में रसायन विज्ञान, अंकगणित और भौतिक विज्ञान के रूप में तीन अलग-अलग हिस्से होंगे.’’ नटराजन ने कहा कि सवालों के पैटर्न में हर साल कुछ बदलाव किया जा सकता है जिसे कोई भांप नहीं सकता.

उन्होंने बताया कि दुबई की तरह सिंगापुर में भी परीक्षा केन्द्र बनाने की योजना मूर्तरूप नहीं हो सकी है. इसके लिये खासी मशक्कत करनी पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement