scorecardresearch
 

सोते बच्चे की हिफाजत करते रहे चार कोबरा सांप, वायरल हुआ वीडियो

किंग कोबरा. बताने की जरूरत नहीं कि इन दो शब्दों के उच्चारण मात्र से अच्छे-अच्छों को सिहरन हो जाती है. यह लाजिमी भी है क्योंकि कोबरा का नाम सबसे खतरनाक सांपों में शुमार है. लेकिन सोशल नेटवर्क पर वायरल हुए एक वीडिया में एक नन्हा बच्चा न सिर्फ चार कोबरा सांपों के साथ खेलता है, बल्कि‍ ये सांप उस बच्चे की हिफाजत भी करते हैं.

Advertisement
X
सोता हुआ मासूम बच्चा और हिफाजत करते कोबरा सांप
सोता हुआ मासूम बच्चा और हिफाजत करते कोबरा सांप

किंग कोबरा. बताने की जरूरत नहीं कि इन दो शब्दों के उच्चारण मात्र से अच्छे-अच्छों को सिहरन हो जाती है. यह लाजिमी भी है क्योंकि कोबरा का नाम सबसे खतरनाक सांपों में शुमार है. लेकिन सोचिए क्या हो अगर एक नहीं, दो नहीं, पूरे चार कोबरा सांप एक बच्चे से लिपट जाएं. यकीनन देखने वालों के होश फाख्ता हो जाएंगे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सांप बच्चे के साथ खेलते भी हैं और उसकी हिफाजत भी करते हैं. सोशल नेटवर्क पर सांप और बच्चे की दोस्ती का यह अजूबा वीडियो इन दिनों वायरल हो गया है.

Advertisement

दरअसल, सांप और बच्चे की दोस्ती का जो वीडियो सामने आया है, उसमें पहले तो बच्चा सांप के साथ लिपट-लिपटकर खेलता है. लेकिन बाद में दुधमुंहे बच्चे को नींद आ जाती है और वह सो जाता है. खास बात यह भी कि बच्चे के सोने के बाद सभी चार कोबरा सांप फन फैलाकर बच्चे की हिफाजत करने लगते हैं.

वीडियो कहां का है और इसे किसने शूट किया है, इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन वीडियो यूट्यूब समेत सोशल नेटवर्क पर वायरल हो गया है. वीडियो को लेकर चर्चाएं भी आम हो गई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो किसी सपेरे ने शूट किया है. आम तौर पर सपेरे सांपों को पालते हैं ताकि करतब दिखाकर रोजी-रोटी चला सके. ऐसे में इन सांपों को पालतू भी बताया जा रहा है.

Advertisement

मामला चाहे जो भी हो, लेकिन यह तय है कि इस वीडियो ने इंसान और जानवरों की दोस्ती और प्रेम के रिश्ते को नई परिभाषा दी है.

देखें वीडियो-

Advertisement
Advertisement