scorecardresearch
 

'KBC से बोल रहा हूं, आप 25 लाख जीत गए' दारोगा को आया फ्रॉड कॉल, और फिर...

कॉल करने वाले ठग को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह एक पुलिसकर्मी को झांसे में लेने की कोशिश कर रहा है. फोन पर वह कहता है कि आपने 25 लाख का इनाम जीत लिया है. पैसे खाते में भेजने के लिए बैंक डिटेल दीजिए. वह बैंक की पासबुक की फोटो व्हाट्स ऐप पर भेजने के लिए कहता है.

Advertisement
X
MP पुलिस के दारोगा भागवत प्रसाद ने शेयर किया वीडियो (Pic- Insta)
MP पुलिस के दारोगा भागवत प्रसाद ने शेयर किया वीडियो (Pic- Insta)

हाल के दिनों में ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं. इस बीच एक ठग ने पुलिसकर्मी को ही अपना शिकार बनाने की कोशिश कर डाली. उसने पुलिस अधिकारी को फोन कर केबीसी (KBC) में इनाम जीतने का लालच दिया और बैंक डिटेल निकलवाने की कोशिश की. 

Advertisement

खुद एमपी पुलिस में दारोगा भागवत प्रसाद पांडेय (Bhagwat Prasad Pandey) ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अनजान शख्स उन्हें कॉल करता है और दावा करता है कि वह KBC से बोल रहा है. लेकिन कॉल करने वाले को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह एक पुलिसकर्मी को झांसे में लेने की कोशिश कर रहा है.  

फोन पर शख्स कहता है कि आपने 25 लाख का इनाम जीत लिया है. इसके बाद वह पैसे खाते में भेजने के लिए बैंक डिटेल मांगता है. शख्स बैंक की पासबुक की फोटो व्हाट्स ऐप पर भेजने के लिए कहता है. हालांकि, जब पुलिसकर्मी ने घर दूर होने का बहाना बनाया और डिटेल देने में आनाकानी तो शख्स ने फोन काट दिया. 

Advertisement

इस वीडियो के माध्यम से पुलिस अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है ताकि लोग ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से सतर्क रहें.

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं भागवत प्रसाद 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दारोगा भागवत प्रसाद पांडेय 'पांडेय जी' के नाम से मशहूर हैं. वे कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान अपनी पुलिसिंग को लेकर चर्चा में आए थे. मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ भागवत प्रसाद पांडेय के फेसबुक पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर उनके चैनल के करीब सात लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इसी तरह इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं. 
 
फ्रॉड कॉल वाले उनके हालिया वीडियो को तीन लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा कि ठग पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे तो किसी ने बढ़ते ऑनलाइन क्राइम पर चिंता जताई.  

सोशल मीडिया पर भागवत प्रसाद पांडे के वीडियोज अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. उनके वीडियोज को कई-कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.  

Advertisement
Advertisement