scorecardresearch
 

फ्री सेक्‍स की अवधारणा गलत: बाबा रामदेव

सेक्‍स बुरा नहीं है, यदि इसका निर्वहण जिम्‍मेदारी और सीमा में रह कर किया जाए. योग गुरु बाबा रामदेव ने यह बातें इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव 2010 के दूसरे दिन कही.

Advertisement
X

सेक्‍स बुरा नहीं है, यदि इसका निर्वहण जिम्‍मेदारी और सीमा में रह कर किया जाए. योग गुरु बाबा रामदेव ने यह बातें इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव 2010 के दूसरे दिन कही.

Advertisement

'सेक्‍स और अध्‍यात्‍म' सत्र में रामदेव ने कहा कि बिना सीमा के सेक्‍स के परिणाम भयंकर हो सकते हैं. इसके कारण एचआईवी, जनसंख्‍या विस्‍फोट और किशोर लड़कियों में गर्भधारण जैसी समस्‍या उत्‍पन्‍न हो सकती हैं. हम कैसा समाज बनाएंगे जब बच्‍चे को अपने माता-पिता को जानने के लिए डीएनए टेस्‍ट का सहारा लेना पड़ेगा.

स्‍वामी रामदेव ने कहा कि मनोरंजन के नाम पर अवैध और फ्री सेक्‍स को तर्कसंगत नहीं बता सकते.

रामदेव ने कहा कि सेक्‍स और अध्‍यात्‍म और एक सिक्‍से के दो पहलू हैं लेकिन फ्री सेक्‍स कुछ नहीं होता. इस संसार में फ्री कुछ नहीं मिलता है.

इससे पहले लेखक और दार्शनिक स्‍वामी सत्‍य वेदांत ने कहा कि सेक्‍स अध्‍यात्‍म से जुड़ा हुआ है, जिसे लोग समझने में भूल करते हैं.

Advertisement
Advertisement